लखनऊ: समाजवादी पार्टी की स्थापना का श्रेय अक्सर मुलायम सिंह यादव और उनके छोटे भाई शिवपाल यादव को दिया जाता है. मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने बेआबरू करके शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी से बाहर कर दिया था और पिता मुलायम सिंह यादव से अध्यक्ष पद की कुर्सी छीन ली थी. नाराज शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी. अब फिर से शिवपाल यादव अपना अपमान भूलकर दोबारा अखिलेश यादव की शरण में जाना चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुलह करने पर विवश हुए चाचा शिवपाल



प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी समाजवादी फिर एक हो जाएं और इसके लिए वह त्याग करने को भी तैयार हैं. कोरोना काल के बीच मिशन 2022 की तैयारियों में जुट चुके समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए उनका यह बयान काफी मायने रखता है. अगर शिवपाल यादव ने दोबारा सपा में वापसी की तो लोग यही कहेंगे कि वे अखिलेश यादव के आगे नतमस्तक हो गए.


क्लिक करें- त्रेता की तरह संवरेगी अयोध्या, योगी सरकार जर्जर मंदिरों का करायेगी पुनर्निर्माण


कोई त्याग करने को तैयार- शिवपाल यादव


समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी को एकजुट करने के लिए कोई भी त्याग करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी समाजवादी फिर से एक हो जाएं. इसके लिए हमने तो पूरा त्याग करने के लिए मैंने कह ही दिया है और इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर अपना यह संदेश ट्वीट भी किया.


क्लिक करें- अमेरिका: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन बोले,'हर संकट में रहूंगा भारत के साथ'


गौरतलब है कि शिवपाल ने अक्टूबर 2018 में सपा से अलग होकर नई पार्टी बनाई थी. अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद जनवरी 2017 में यादव परिवार की कलह खुलकर सामने आ गई थी.