नई दिल्ली: कांग्रेस एक साल से राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश कर रही है लेकिन घूम घूम कर उसे गांधी परिवार की ही शरण में आना पड़ता है. 21वीं सदी में भी कांग्रेस का कोई नेता ये जिम्मेदारी उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. कांग्रेस में गांधी परिवार बिल्कुल कोई राज परिवार की तरह कार्य कर रहा है. कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का बन पाए फिलहाल ये नजर नहीं आ रहा है.  सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष पद पर आगे नहीं रहना चाहती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लिक करें-  गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल, शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के लिए नेताओं ने लिखी चिट्ठी


लंबे समय से अध्यक्ष की तलाश


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. लंबे समय से कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष पद की मांग चल रही है. सूत्रों ने बताया कि सोनिया ने पार्टी सहयोगियों ने कहा है कि उन्होंने एक साल के लिए अंतरिम अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है और वह पार्टी अध्यक्ष पद से हटना चाहेंगी.


दो धड़ों में बंट गयी है कांग्रेस



उल्लेखनीय है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व दो धड़ों में बंट गया है. एक धड़ा पार्टी नेतृत्व सहित संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की मांग कर रहा है तो एक गुट ने गांधी परिवार को चुनौती देने को गलत बता रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह समय इस तरह के मुद्दों को उठाने का नहीं है. फ़िलहाल गांधी परिवार को ही पार्टी की बागडोर संभालनी चाहिए.