नई दिल्ली: कांग्रेस पिछले एक साल से भी अधिक समय से अपने पूर्णकालिक अध्यक्ष के लिए तरस रही है. कई राज्य कांग्रेस से जा चुके हैं और इसके लिए सिर्फ मूकदर्शक अयोग्य शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार है. कांग्रेस के भीतर से अब शीर्ष नेतृत्व में बदलाव करने की मांग जोर पकड़ रही है. कांग्रेस में बदलाव की मांग करते हुए सीडब्ल्यूसी सदस्यों, पार्टी सांसदों और पूर्व मंत्रियों सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है.
कई वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को बैठक होने की संभावना है. इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि पार्टी को संचालित करने के लिए प्रभावी केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ एक क्लीयर कट मैकेनिज्म होना चाहिए. बता दें कांग्रेस में एक खेमा राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है लेकिन कई स्वाभिमानी और परिश्रमी नेता ऐसा नहीं चाहते.
अंदरुनी बगावत से त्रस्त है कांग्रेस
गौरतलब है कि कांग्रेस ने विगत वर्षों में कई जीते हुए राज्यों से सत्ता गवां दी. इसके लिए केवल राहुल गांधी और सोनिया गांधी जिम्मेदार बताई जा रही है. मध्यप्रदेश और कर्नाटक की सत्ता कांग्रेस को गांधी परिवार की लापरवाही और कर्तव्यहीनता के कारण गंवानी पड़ी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत से कांग्रेस की मध्यप्रदेश की सरकार ध्वस्त हो गयी थी.
क्लिक करें- पाकिस्तानी बर्बरता के निशान लिए 15 साल बाद घर लौटा बुजुर्ग
गांधी परिवार के नेतृत्व पर उठ रहे सवाल
कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के अंदर जारी संकट का जिक्र किया है. साथ ही उनसे मुलाकात का वक्त मांगा गया है. क्या इन नेताओं के रुख को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे अब अंतरिम अध्यक्ष और पार्टी को चलाने के तरीके से खुश नहीं है जिसमें हर बड़े निर्णय से पहले गांधी परिवार की ओर मुंह ताकना पड़ता है. कांग्रेस में कई नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के कामकाज के खिलाफ दबे स्वर में आवाज उठा चुके हैं.
इन नेताओं की ओर से सोनिया गांधी को दी गयी चिट्ठी
आपको बता दें कि पत्र में सीडब्ल्यूसी की तीखी टिप्पणी की गई है और कहा गया है कि यह कैसे अपनी भूमिका सही से नहीं निभा पा रही है. बैठकें दुर्लभ हो गई हैं और पार्टी में समन्वय खत्म हो गया है. बताया जा रहा है कि पत्र पर गुलाम नबी आज़ाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, जितिन प्रसाद, मिलिंद देवड़ा, मनीष तिवारी, राज बब्बर, अरविंदर सिंह लवली, संदीप दीक्षित सहित कांग्रेस के अन्य युवा ब्रिगेड ने हस्ताक्षर किए हैं.