Amit Shah से मुलाकात के बाद BJP में शामिल हुईं तेलगू अभिनेत्री विजयशांति
विजयशांति कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुई हैं. भाजपा के साथ करियर शुरू करने के बाद वह TRS में शामिल हुई थीं और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर लिया था. उन्होंने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की.
नई दिल्लीः सोमवार को BJP ने दक्षिण विजय में एक और फतह की. इसी के साथ कांग्रेस को एक और बड़ा राजनीतिक नुकसान हुआ है. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में आई विजयशांति सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. इससे पहले उन्होंने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. विजयशांति ने एक तरह से भाजपा में वापसी ही की है. पहले उन्होंने अपना राजनीतिक करियर भाजपा के साथ ही शुरू किया था.
कांग्रेस से पहले TRS में थीं विजयाशांति
जानकारी के मुताबिक, विजयशांति कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुई हैं. भाजपा के साथ करियर शुरू करने के बाद वह TRS में शामिल हुई थीं और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर लिया था. उन्होंने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की.
सामने आया है कि इससे पहले एक और तेलुगु अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली थी. खुशबू ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि पार्टी में कुछ तत्व उच्च स्तर पर बैठे हैं जिनका जमीनी हकीकत या सार्वजनिक मान्यता से कोई जुड़ाव नहीं रह गया है.
जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं विजयाशांति
रिपोर्ट्स के मुताबिक विजयशांति कांग्रेस में तवज्जो नहीं दिए जाने से नाराज थीं, जिस कारण कई बार वो पार्टी के कार्यक्रमों में भी नहीं नजर आई थीं. 1998 में विजयशांति ने भाजपा के साथ अपने सियासी करियर की शुरुआत की थी. उस समय भाजपा में वो महिला विंग की महासचिव बनाई गईं थीं.
विजयशांति तेलंगाना राष्ट्र समिति में काफी सक्रिय भूमिका में नजर आई थीं. विजयशांति दक्षिणी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं.
पार्टी में अग्रिम मोर्चे पर काम करेंगी विजया शांति
वेंकटस्वामी ने विजयशांति के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की जानकारी देते हुए कहा, जी. किशन रेड्डी के नेतृत्व में विजया शांति ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में औपचारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगी.
उन्होंने कहा कि विजयशांति ने तेलंगाना में बहुत सारा काम किया है, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री केसी राव हर किसी को एकतरफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा, भाजपा अगली बार निश्चित तौर पर तेलंगाना विधानसभा में जीतेगी. विजया शांति राज्य में पार्टी के विकास के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम करेंगी.
यह भी पढ़िएः West Bengal: ममता के खिलाफ बागी हुए मंत्री, शुभेंदु के बाद इस मंत्री ने की बगावत
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...