नई दिल्ली: चीन पर कांग्रेस के चरित्र को देखते हुए उससे हर कोई नाराजगी दिखा रहा है. विपक्ष में दो धड़ा बंट गया है. पहला हिस्सा, जो देशहित के लिए और राष्ट्र से जुड़े मुद्दे पर सरकार के साथ है और दूसरा चीन को कोसने के बजाय अपनी देश की सेना और सरकार पर ही बयानबाजी कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के अपने ही उससे खफा-खफा हैं. आपको इसके पीछे की वजह समझते हैं.


जानिए, आखिर क्यों खफा-खफा हैं कांग्रेस के अपने?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरकार राहुल बाबा और मैडम सोनिया की पार्टी के ही नेता और कांग्रेस पार्टी के सहयोगी दल उसने खफा-खफा क्यों है? आप इसके पीछे की वजह समझिए. हर किसी के लिए सर्वप्रथम देश है, ऐसे में विगत कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी खासकर गांधी परिवार का रुख ऐसा है. जो भारत को ही कमजोर कर रहा है. ऐसा पहली दफा नहीं हुई है, इससे पहले भी कई मौके आए हैं जब मैडम सोनिया और राहुल बाबा वाले कांग्रेस के बोल देश के खिलाफ रहे हैं.


राहुल को सेना के शौर्य पर यकीन नहीं?


सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कांग्रेस के दिग्गज राहुल बाबा ने इसे खून की दलाली बताया. बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद सेना के पराक्रम के सबूत मांगे. और अब गलवान के बलवानों की वीरता को नजरअंदाज करते हुए राहुल की नजरों में चीन 'बलवान' है. मतलब साफ है, कांग्रेस को परिवार हित पसंद है. एक या दो नहीं इसके 10 सबूत आपको देखने चाहिए.


कांग्रेस को 'परिवार हित' पसंद!


1. चीन सीमा विवाद पर सरकार का विरोध 
2. कोराना संकट में सरकार के फैसलों पर सवाल
3. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर सियासत
4. पाकिस्तान के पोस्टर ब्यॉय बन जाते हैं राहुल
5. नागरिकता कानून पर देश विरोधी सियासत  
6. सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे
7. जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई पर सवाल  
8. रोहिंग्या और घुसपैठियों पर सरकार से सवाल 
9. 2017 में डोकलाम विवाद पर सरकार का विरोध 
10. अर्बन नक्सल, टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन


चीन मामले पर कांग्रेस पार्टी अब अपनों से ही घिर गई है. पहले सहयोगी दल NCP के सर्वोच्च नेता शरद पवार ने नसीहत दी और उसके बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा का बड़ा आरोप सामने आया. अब आपको बताते हैं की चीन पर परिवार मॉडल Vs मोदी मॉडल क्या है.


चीन पर परिवार मॉडल Vs मोदी मॉडल 


1. 'परिवार हित' सर्वोपरि Vs सबसे ऊपर देशहित 
2. 43000 Sq. KM ज़मीन 'दान' Vs एक इंच ज़मीन नहीं देंगे
3. चीन की पार्टी से 'गठबंधन' Vs चीन से खरी-खरी बात
4. सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक पर सवाल Vs एक्शन के लिए सेना को खुली छूट
5. चीन की सेना पर ज्यादा विश्वास Vs भारतीय सेना के पराक्रम पर गर्व


इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पर लद्दाख से 'विश्वासघात' के 5 बड़े आरोपों पर 5 तीखे सवाल


निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी पर सिर्फ और सिर्फ एक परिवार ने अपना कब्जा जमाए रखा है. सदियों से कांग्रेस पार्टी सिर्फ गांधी परिवार की निजी पार्टी की तरह काम करती है. ऐसे में गांधी परिवार सेना और राष्ट्र की सुरक्षा के मुद्दे पर सियासी तिकड़मबाजी करेगा तो सवाल उठने तो लाज़मी हैं.


इसे भी पढ़ें: चीन मामले पर कांग्रेस को 'अपनों' ने ही घेरा, मिलिंद देवड़ा ने भी दी ये सीख



इसे भी पढ़ें: सीमा विवाद पर कांग्रेस की करतूत से खफा हैं शरद पवार, दे दी ये नसीहत