Ram Mandir Live: प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का छठा दिन, आज राम लला का होगा भव्य स्नान
Ram Mandir Live Updates: राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज छठा दिन है. आज राम लला को 114 कलशों से भव्य स्नान कराया जाएगा. इससे पहले शनिवार को 81 कलशों के पवित्र जल से से नए मंदिर का शुद्धीकरण किया गया था. मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है. बस अब इंतजार है तो राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में होगा.
नई दिल्लीः Ayodhya Ram Mandir Live Updates: राम लला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज छठा दिन है. आज राम लला को 114 कलशों से भव्य स्नान कराया जाएगा. इससे पहले शनिवार को 81 कलशों के पवित्र जल से से नए मंदिर का शुद्धीकरण किया गया था. मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजा दिया गया है. बस अब इंतजार है तो राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में होगा.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. अयोध्या में 23 जनवरी तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
नवीनतम अद्यतन
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: दिल्ली से अयोध्या जा रहे विमान में यात्रियों ने राम भजन गाए.
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: न्यूजीलैंड की जातीय समुदाय मंत्री ने दी शुभकामनाएं
राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर न्यूजीलैंड की जातीय समुदाय मंत्री मेलिसा ली ने कहा, 'मैं दुनिया भर के भारतीय प्रवासियों को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के जश्न के लिए शुभकामनाएं देती हूं. राम के उद्घाटन पर पीएम मोदी और भारत के लोगों को बधाई.'
उन्होंने आगे कहा, 'राम मंदिर पीएम मोदी के काम और इस मंदिर को पुनर्जीवित करने की उनकी वकालत का नतीजा है... उन्हें कई बार प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. यह भारत को आगे ले जाने और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की उनकी इच्छा को दर्शाता है. पीएम मोदी का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है और वह भारत के लोगों के लिए बहुत अच्छा काम करते हैं...'
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: असम में कल ड्राई डे रहेगा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'असम में कल ड्राई डे रहेगा (राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए). रेस्तरां भी इस निर्देश का पालन करेंगे. कोई भी रेस्तरां दोपहर 2 बजे तक नॉन-वेज खाना नहीं परोसेगा, जबकि मांस या मछली दुकानें शाम 4 बजे से पहले नहीं खुल सकती हैं. हालांकि शाम 4 बजे के बाद वे अपना व्यवसाय कर सकते हैं...'
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: ओडिशा के बेहरामपुर में चॉक कलाकार के विजय कुमार रेड्डी ने स्वच्छ अभियान को दिखाते हुए श्री राम की मूर्ति जैसी 3 सेमी लंबी लघु मूर्ति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2.5 सेमी ऊंची मूर्ति बनाई है.
उन्होंने कहा, '...मुझे श्री राम की मूर्ति बनाने में एक दिन लगा. पीएम मोदी ने पूरे देश में और हाल ही में मंदिरों में स्वच्छता अभियान शुरू किया है.'
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, 'राम लला की मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है, उसे आज शाम 8 बजे नए मंदिर में रखा जाएगा. यहां नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल की जाएगी.'
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया, '16 जनवरी को शुरू हुआ 'अनुष्ठान' कल पूरा होगा और दोपहर करीब 12:30 बजे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भक्त भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे...'
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने के लिए नेपाल से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर श्रीराम की मूर्ति बनाई है.
उन्होंने कहा, 'इसे पूरा करने में मुझे 5 दिन लगे. इसकी ऊंचाई सिर्फ 1.3 सेमी है. यह दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है. मैं इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को उपहार में दूंगा और कोशिश करूंगा कि इसे श्री राम संग्रहालय में स्थान मिले.'Ayodhya Ram Mandir Live Updates: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज सुबह 10 बजे से मंगल ध्वनि का वादन होगा. यह लगभग 2 घंटे तक चलेगा. इस दौरान अलग-अलग राज्यों के 50 से ज्यादा वाद्ययंत्रों से स्वर ध्वनि निकाली जाएगी.
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: आज शाम को राम लला का राजाधिराज के रूप में महल में होगा प्रवेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम लला को नए मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचाएंगे.
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: अस्थायी गर्भगृह में नहीं होंगे राम लला के दर्शन, 23 जनवरी के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए शुरू होंगे राम लला के दर्शन
Ayodhya Ram Mandir Live Updates: अयोध्या में चाक-चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था, सड़कों पर तैनात है यूपी एटीएस