नई दिल्ली: Ayodhya Ram Mandir: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम में शामिल हो सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स पर दावा किया गया है कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सोनिया गांधी शिरकत कर सकती हैं. इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता हैं, जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इस पर कांग्रेस की ओर से अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
इन्हें दिया गया है निमंत्रण
जानकारी के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को होने वाले समारोह में आने के लिए निमंत्रण भेजा है. हालांकि, पार्टी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उन्हें आमंत्रित किया गया है या नहीं.
कांग्रेस महासचिव क्या बोले?
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने से पूछा गया कि उनकी पार्टी के नेता समारोह में शामिल होंगे या नहीं. इस पर वेणुगोपाल ने कहा कि आपको पार्टी के रुख के बारे में पता चल जाएगा. कौन जाएगा, कौन नहीं इसके बारे में 22 जनवरी को पता चल जाएगा.
लेफ्ट के नेता नहीं करेंगे शिरकत
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है. लेफ्ट के नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इनकार कर दिया. जबकि कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट नहीं कर पाई है. गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में 6000 लोग शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: एक हफ्ते चलेगा प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान, जानें 16 से 22 जनवरी तक हर कार्यक्रम की डिटेल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.