Daily Horoscope में जानिए 14 फरवरी 2021 का राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज जल्दबाजी करेगी परेशान. कन्या राशि वालों को होगी यश की प्राप्ति.
नई दिल्ली: आज रविवार और 14 फरवरी 2021 है. आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि है. आज गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन है, जो बेहद शुभ माना जाता है. आज ही गौरी तीज भी है. आज बुद्ध का उदय है और शुक्र अस्त हो रहा है. ऐसे में किस राशि की कैसी रहेगी दशा रहेगी और किसे क्या मिलेगा फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
मेष- आज नुकसान के योग हैं. आज मित्र का सहयोग लाभ करेगा. यात्राएं लाभ करवा सकती हैं. नए निवेश से बचना उचित होगा. गुड़ का दान करें.
वृष- आज घरेलू जिम्मेदारी बढ़ेगी. मानसिक तनाव से राहत मिलेगी और मन प्रसन्न रहेगा. शांत रहकर ही कार्य करेंगे, तभी कार्य ठीक से पूरा होगा. भगवन को इत्र का समर्पण करें.
मिथुन- जल्दबाजी से परेशानी होगी. कार्य ठीक से पूरे नही हो पाएंगे. हरे रंग से लाभ के योग हैं. काले रंग के कारण नुकसान होगा.
कर्क- आज सुखों में वृद्धि होगी, किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना. किसी बात की जिद्द ना करें.
सिंह- आज कटु शब्दों का प्रयोग न करें. दुश्मनों की संख्या में इजाफा होगा. किसी बड़े के कारण लाभ होगा. भगवान शिव की आराधना करें.
कन्या- आज यश प्राप्ति के योग हैं, लेकिन साथ ही बैचेनी भी बढ़ सकती हैं. आज आपके अपने धोखा दे सकते हैं. सतर्क रहें. ज्यादा विश्वास ना करें. माँ अम्बे को लाल वस्त्र समर्पित करें.
तुला- आज सम्पर्कों का लाभ मिलेगा. आगे बढ़ने के लिए रास्ता मिलेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, धन वृद्धि के अवसर आएगें. काले वस्त्र ना पहने.
वृश्चिक- आज तनाव बढ़ सकता है. आज पुराने काम बनते नजर आएंगे. लाभ के योग हैं. शान्त रहकर कार्य करें.
धनु- आज का दिन सुखद साबित होगा. कोई गिफ्ट मिलेगा. नौकरी में उन्नति तथा स्थान परिवर्तन के योग हैं. भोजन का पहला ग्रास कौए के लिए निकलें.
मकर- आज काम बनने के योग हैं. ग्राहक परेशान कर सकते हैं. आज मुकदमों में विजयी होंगे, शत्रु मुंह की खाएंगे. उड़द का दान करें.
कुंभ- आज व्यावसायिक योजना सफल होगी, धन लाभ के अवसर मिलेगें, आज शांत रहें, अन्यथा सेहत बिगड़ सकती हैं. गुड़ का दान करें
मीन- आज व्यवसाय में सुधार होगा, लेकिन घर में तनाव रहेगा. जीवन-साथी परेशान करेगा, लेकिन मित्रों का सहयोग मिलेगा. गौरी गणेश का पूजन करें.
ये भी पढ़ें- Daily Panchang 14 फरवरी 2021 के शुभ मुहूर्त, व्रत और त्योहार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.