Daily Panchang 14 फरवरी 2021 के शुभ मुहूर्त, व्रत और त्योहार

आज ही के दिन नमक का दान देने से शिव प्रसन्न होते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आज के पंचांग में और क्या-क्या है खास, जो  बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2021, 05:30 AM IST
  • आज दोपहर 12:15 से 12:48 तक शुभ मुहूर्त होगा
  • कोई भी शुभ काम करना होगा फलदायक
Daily Panchang 14 फरवरी 2021 के शुभ मुहूर्त, व्रत और त्योहार

नई दिल्ली: आज रविवार और 14 फरवरी 2021 की तारीख है. आज माघ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. आज की तिथि बेहद शुभ और विशेष मानी जाती है. आज ही के दिन गौरी तीज भी है. आज बुद्ध का उदय हो रहा है, जबकि शुक्र अस्त हुए हैं. आज के दिन गुड़ का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे मां की आशीर्वाद प्राप्त होता है.

दिन- शनिवार

मास- माघ मास

तिथि- शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि

आज सूर्य कुम्भ में आ गए हैं. संक्रांति का पुण्य आज ही है, गुरु भी उदय हो गए हैं. आज शाम चन्द्र दर्शन कर माता-पिता का आशीर्वाद लें भाग्य में परिवर्तन होगा.

आज का नक्षत्र- पूर्वाभाद्रपद  नक्षत्र

आज का योग- सिद्धी योग, नमक योग, रवि योग (18:07)

आज का व्रत- गुड़ लवणदान व्रत, गुप्त नवरात्र का तीसरा दिन

आज का शुभ मुहूर्त

आज दोपहर 12:15 से  12:48 तक. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है.

आज का राहुकालः आज शाम 04:43 से शाम 06:06 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सपने में पेन में स्याही भरते देखने का क्या मतलब है?

जानिए क्या है रवि योग का महत्व

रवि योग को बेहद शुभ माना जाता है. इस योग में किया गया कोई भी कार्य बेहद फलदायी होता है. मान्यता है कि अगर किसी की कुंडली में रवि योग बैठ जाए तो यह अकेला ही अनेकों अशुभ योगों को दूर करने में सक्षम रहता है. इसके अलावा जो लोग कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं, उन्हें भी मुश्किलों से निकालने में यह योग बेहद सफल रहता है.

अगर किसी को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ऑपरेशन करवाना है तो उन्हें इस अहम कार्य के लिए रवि योग को चुनना चाहिए. इस योग में करवाया गया ऑपरेशन सदैव सफल साबित होता है.

ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2021: मां सरस्वती ने दिया था सृष्टि को सबसे बड़ा वरदान, इसलिए होती है पूजा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़