नई दिल्लीः आज शनिवार और 6 फरवरी 2021 है. शनिदेव व हनुमान जी का विशेष दिन कृपा बरसाएगा. आज के दिन का पंचांग (Today Panchang) आपके लिए नवमी-दशमी तिथि लेकर आया है. साथ ही आज अनुराधा नक्षत्र और ध्रुव योग है. इसके बहुत शुभ फल प्राप्त होते हैं. इसके अलावा राशियों (Aaj Ka RashiFal) का प्रभाव भी आपके प्रत्येक दिन पर पड़ता है. किस जातक की राशि आज कैसी है और क्या है उसका फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- आज सरकारी कार्यों में विलंब होने के योग हैं. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. नेम-फेम में लाभ होने के योग दिखाई देते हैं. स्वास्थ्य में नजला परेशान कर सकता है. उचित सलाह लें.
वृष- आज मेहनत से लाभ और तर्क से नुकसान होने के योग हैं. सावधान रहें. सौदे टूट सकते हैं. व्यर्थ के तर्क और बहस में न पड़ें. केवल काम से काम रखें.
मिथुन- व्यवसाय हल्का रहने के योग हैं. भूमि से जुड़े कार्य लाभ दे सकते हैं. बुध अस्त चल रहे हैं. प्रभु सेवा से भाग्य जाग सकता है. दुगुना लाभ हो सकता है.


कर्क- आज अपनी योग्यता का लाभ उठाने का दिन है. अपनी पर्सनालिटी के साथ डिप्लोमेसी वारे-न्यारे करा सकती है. मित्रों से धोखा मिलेगा. लेन-देन में सावधानी बरतें.
सिंह- बिना विचार किए जुबान देने से नुकसान निश्चित है. गलत कामों में फंस सकते हैं. रुके हुए सरकारी काम पूरे हो पाएंगे. शनि का उपाय करें.
कन्या- आज छोटी-छोटी बातें परेशान कर सकती हैं. छोटी गलती बड़ा जुर्माना करा सकती है. पिता या पितातुल्य व्यक्ति लाभ करा सकता है. चावल का दान करें.


तुला- आज बिना मांगे कुछ नहीं मिलेगा. अपना हक भी लड़ के लेना पड़ेगा. जीवन-साथी से ही लाभ होगा. मीठी वस्तुओं का दान करें. 
वृश्चिक- आज आपका मूड दार्शनिक रह सकता है. राजनितिक कानूनी एवं दार्शनिक कामों से लाभ दिखता है. धन लाभ के विशेष योग बनते हैं. हनुमान जी का पूजन करें.
धनु- आज सावधान रहकर काम करें. पुरानी दुश्मनी परेशान कर सकती है. आज भाग्य सोया है. गुरु अस्त होने जा रहे हैं. अच्छे समय का इंतजार करें.


मकर- आज जितना गलत काम करेंगे उतना ही नुकसान कराएंगे. विलासिता नुकसान करा सकती है. चिंताएं दूर होने के योग हैं. किसी की गारंटी देना आज महंगा पड़ सकता है.
कुंभ- आज कुछ खास होगा. खुशियों में इजाफा होगा. धन लाभ होने के पूरे योग हैं. मित्र आज लाभ करा सकते हैं. शनि के लिए कटी वस्तुओं का दान करें. 
मीन- बनते कामों में बाधाएं आ सकती हैं. आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ेगा. नए लोगों से मुलाकात होगी. रोजगार के अवसर मिलेंगे. हनुमान जी की आराधना करें.


यह भी पढ़िएः Daily Panchang में 6 फरवरी 2021 का शुभ मुहूर्त और राहुकाल जानिए


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.