नई दिल्लीः आज शनिवार को 6 फरवरी 2021 की तारीख आपके लिए नया दिन लेकर आई है. माघ मास को पवित्र माना जाता है. आज नवमी और दशमी तिथि है. माघ मास में स्नान दान का बहुत महत्व है. कहा गया है इसका इच्छा अनुसार फल मिलता है. आज ध्रुव योग भी है. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है. आज पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
दिन- शनिवार
मास- माघ मास
तिथि- कृष्ण पक्ष, नवमी तिथि (सुबह 08:16 बजे तक, इसके बाद दशमी तिथि है, जो क्षय है)
आज का नक्षत्रः अनुराधा नक्षत्र, ध्रुव योग
मकर राशि में बुध आ गए हैं. मकर में पञ्च ग्रही योग है बन गया है.
आज का शुभ मुहूर्त
आज दोपहर 12:25 से 01:05 तक. ध्रुव योग. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है.
आज का राहुकालः आज सुबह 09:52 से दोपहर 11:14 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
पंचग्रही संयोग
आचार्य विक्रमादित्य के अनुसार, पञ्च ग्रही योग नए राजनीतिक विवाद उत्पन्न करेगा, भूकंप को योग बनेंगे. आचार्य के अनुसार दोनों ही स्थितियां और उनके उदाहरण लगातार सामने हैं. कृषि कानून इस वक्त राजनीतिक विवाद बना हुआ है. लगातार यह नया मोड़ ले रहा है. वहीं भूकंपों के आने का भी सिलसिला जारी है.
ध्रुव योग
ध्रुव योग (Dhruva Yoga) में जिस व्यक्ति का जन्म होता है वह स्थिर बुद्धि का स्वामी होता है और जो भी काम करता है उसे मन लगाकर करता है. इस योग में जिस व्यक्ति का जन्म होता है वह बहुत ही बलवान एवं धनवान होता है. वह मनुष्य हर प्रकार के कार्य करने में निपुण होता है. यह हर वर्ग से प्यार पाते हैं और दीर्घायु होते हैं.
यह भी पढ़िएः गुप्त नवरात्रि की ये बातें आप नहीं जानते होंगे, जानिए कब है व्रत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.