Daily Horoscope में जानिए क्या कह रही है आपकी राशि
मेष राशि वालों के लिए आज नया संपर्क होने के योग हैं. आज मेहनत की कमाई का लाभ होगा है. घर में सहयोग बढ़ेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. मां अन्नपूर्णा का पूजन करें.
नई दिल्लीः आज गुरुवार और 4 फरवरी 2021 है. आज भगवान विष्णु का विशेष दिन कृपा बरसाएगा. आज के दिन का पंचांग (Today Panchang) आपके लिए सप्तमी तिथि लेकर आया है. साथ ही आज का नक्षत्र स्वाति नक्षत्र और स्थिर योग है. इसके बहुत शुभ फल प्राप्त होते हैं. इसके अलावा राशियों (Aaj Ka RashiFal) का प्रभाव भी आपके प्रत्येक दिन पर पड़ता है. किस जातक की राशि आज कैसी है और क्या है उसका फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
मेष- आज नया संपर्क होने के योग हैं. आज मेहनत की कमाई का लाभ होगा है. घर में सहयोग बढ़ेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. मां अन्नपूर्णा का पूजन करें.
वृष- आज का दिन उन्नति कारक साबित होगा. धन भी प्राप्त होगा. सेवा से भाग्य जाग सकता है. फायदा डबल होगा. आज समय से स्नान करे और जरूरतमंदो में भोजन का दान करें.
मिथुन- आज तर्क-वितर्क से नुकसान होने के योग हैं. सावधान रहें. किसी से भी बहस न करें. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. शुभ समाचार प्राप्त होगा. हरे पेठे का दान करें.
कर्क- लाभ होने के योग दिखाई देते हैं पर स्वास्थ्य में नजला परेशान कर सकता है. स्थिति में सुधार होगा. मेहनत से लाभ होगा. सफेद वस्तुओं का दान करें.
सिंह- आज गलत कामों में फंस सकते है. आज उत्तर से लाभ होगा. पश्चिम की तरफ़ से नुकसान होगा. हर काम सही से करने का प्रयास करें. गुड़ से बनी वस्तु का दान करें.
कन्या- आज रुके हुए काम गति पकड़ेंगे. आज जान-पहचान से लाभ उठाने का दिन है. आज परमात्मा की कृपा से ही लाभ होगा. हो सके तो मंदिर अवश्य जाएं और जरूरतमंद लोगों में ऊनी वस्त्रों का वितरण करें.
तुला- आज सौदे टूट सकते हैं. व्यवसायिक करारों परेशानी आ सकती है. आज कोई अपना दुख देगा. भगवान के सहारे से लाभ होगा. गंगा जल से स्नान कर सूर्य को हरिद्रा के जल से अर्घ्य दें.
वृश्चिक- आज लोग आपकी बात नहीं सुनेंगे. आपके लाख मनाए नहीं मानेगें. गलत मित्रों से धोखा मिलेगा. गुरु का आशीर्वाद लें.
धनु- आज लेन-देन में सावधानी बरतें. आज उत्थान के बाद पतन के भी योग हैं. सावधान रहें. बिना विचार न करें कोई काम.
मकर- आपकी राशि में 5-5 ग्रह एकत्र हैं. आज हंसते हुए समय व्यतीत करें. आज निराशा को स्वीकार करनी पड़ेगी. लेकिन जीत की आशा को नहीं छोड़नी चाहिए. दूसरों की परेशानी अपने सिर न लें. तिल के तेल का दान करें.
कुंभ- कुंभ राशि वालों आज सफलता के योग हैं. आज आलस्य हावी रहेगा. ध्यान रहे कहीं अवसर हाथ से निकल जाएंगे. जो प्रतिभा आपके पास है उसका पूरा इस्तेमाल करें.
मीन- आज अपने सम्मान के प्रति सजग रहें पर आमदनी बढ़ेगी. आज जो बोलें दस बार सोच कर बोलें. आज बहस में न पड़ें.
यह भी पढ़िएः वसंत पंचमी के दिन सरस हुआ संसार, इसलिए करते हैं मां सरस्वती की पूजा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.