Daily Panchang में 7 February 2021 का शुभ मुहूर्त जानिए
व्याघात का अर्थ है किसी तरह का आघात लगना. अगर इस योग में कोई कार्य किया गया तो बाधाएं आएंगी साथ ही व्यक्ति को आघात भी झेलना होगा. आज यही व्याघात योग है.
नई दिल्लीः नई दिल्लीः आज रविवार को 7 फरवरी 2021 की तारीख आपके लिए नया दिन लेकर आई है. माघ मास को पवित्र माना जाता है. आज एकादशी तिथि है. माघ मास में स्नान दान का बहुत महत्व है. आज षड्तिला एकादशी है. कहा गया है आज तिल दान करने पर इसका इच्छा अनुसार फल मिलता है.
आज व्याघात योग भी है. इस समय में कोई भी काम करना शुभ नहीं होता है. व्याघात का अर्थ है किसी तरह का आघात लगना. अगर इस योग में कोई कार्य किया गया तो बाधाएं आएंगी साथ ही व्यक्ति को आघात भी झेलना होगा. यदि व्यक्ति इस योग में किसी का भला करने जाए तो भी उसका नुकसान होगा. आज पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
दिन- रविवार
मास- माघ मास
तिथि- कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि
आज का नक्षत्रः गंडमूल ज्येष्ठा नक्षत्र, व्याघात योग
आज का व्रत- षड्तिला एकादशी
शुभ मुहूर्तः आज दोपहर 12:27 से 01: 05 तक. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है.
आज का राहुकालः आज शाम 04.39 से शाम 06.01 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
क्या है षड्तिला एकादशी
षड्तिला एकादशी के दिन तिल का उपयोग करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि जो इस दिन 6 तरह के तिल का उपयोग करता है. उसके सारे पाप धुल जाते हैं और वह बैकुंठ धाम के योग्य हो जाता है. आप तिल का इस्तेमाल स्नान, उबटन, आहुति, तर्पण दान और खाने के लिए कर सकते हैं.
क्या है व्याघात योग
व्याघात का अर्थ है किसी तरह का आघात लगना. अगर इस योग में कोई कार्य किया गया तो बाधाएं आएंगी साथ ही व्यक्ति को आघात भी झेलना होगा. यदि व्यक्ति इस योग में किसी का भला करने जाए तो भी उसका नुकसान होगा. इस योग में अगर किसी कारण कोई गलती हो भी जाए तो भी उसके भाई-बंधु उसका साथ सोचकर छोड़ देते हैं कि उसने यह जानबूझ कर ऐसा किया है.
यह भी पढ़िएः गुप्त नवरात्रि 2021: सामग्री List, जो मां दुर्गा की पूजा के लिए जरूरी है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.