गुप्त नवरात्रि 2021: सामग्री List, जो मां दुर्गा की पूजा के लिए जरूरी है

2021 में गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से शुरू हो रही है. ऐसे में अगर आप भी मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपनी पूजा में कुछ खास सामग्री को शामिल करना बिल्कुल न भूलें.

Last Updated : Feb 6, 2021, 06:30 PM IST
  • 2021 में गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से शुरू हो रही है
  • मां दुर्गा की पूजा में इन चीजों को जरूर शामिल करें
गुप्त नवरात्रि 2021: सामग्री List, जो मां दुर्गा की पूजा के लिए जरूरी है

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में माघ माह को एक विशेष महत्व दिया गया है. इसी माह में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. जहां एक ओर चैत्र नवरात्रि और अश्विन माह की नवरात्रि में मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना होती है, वहीं दूसरी ओर गुप्त नवरात्रि में मां आदिशक्ति की दस महाविद्याओं की आराधना की जाती है. 2021 में गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से शुरू हो रही है. ऐसे में अगर आप भी मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपनी पूजा में कुछ खास चीजों को शामिल करना बिल्कुल न भूलें.

मां को ऐसे करें तैयार

मां दुर्गा की पूजा के लिए सबसे पहले मां की एक प्रतिमा या चित्र मंदिर में रखें. मां की इस तस्वीर को लाल रंग के वस्त्र में रखें और मां पर लाल रंग की ही चुनरी भी चढ़ाएं.

आइए जानते हैं कि मां दुर्गा की पूजा में क्या सामग्री रखें-

आम के पत्ते
चावल
दुर्गा सप्तशती की किताब
लाल कलावा
गंगा जल
चंदन
नारियल
कपूर
जौ के बीच
मिट्टी का बर्तन
गुलाल
सुपारी
पान के पत्ते
लौंग
इलायची

इस विधि से करें नवरात्रि की पूजा-

1. मां दुर्गा की पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
2. ऊपर लिखी गई पूजा सामग्री को एकत्रित करें.
3. एक मिट्टी के बर्तन में जौ के बीज बोयें नवमी तक हर दिन इसमें पानी का छिड़काव करें.
4. पूर्ण विधि के अनुसार शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित करें. इसके लिए पहले कलश में गंगा जल भरें, उसके मुख पर आम की पत्तियां लगाएं और ऊपर नारियल रखें. कलश को लाल कपड़े से लपेंटे और कलावे के माध्यम से उसे बांधें. अब इसे मिट्टी के बर्तन के पास रख दें.
5. फूल, कपूर, अगरबत्ती, ज्योत के साथ पंचोपचार पूजा करें.
6. नौ दिनों तक मां दुर्गा के मंत्र का जाप करें और माता का स्वागत कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें.
7. अष्टमी या नवमी को दुर्गा पूजा के बाद नौ कन्याओं का पूजन करें और उन्हें तरह-तरह के व्यंजनों (पूड़ी, चना, हलवा) का भोग लगाएं.
8. आखिरी दिन दुर्गा पूजा के बाद घट विसर्जन करें. इसमें मां की आरती गाएं, उन्हें फूल और चावल चढ़ाएं और इसके बाद बेदी से कलश को उठाएं.

यह भी पढ़िए- गुप्त नवरात्रि की ये बातें आप नहीं जानते होंगे, जानिए कब है व्रत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़