नई दिल्लीः सपनों (Dream) को लेकर मान्यता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी सामने लाते हैं. सपने को देखकर उसका अर्थ अगर ठीक तरीके से समझ लिया जाए तो यह आपके भूतकाल के कार्यों के परिणाम और भविष्य में घटने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी दे सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में भविष्य में घटने वाली कुछ घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. इन संकेतों और इसके फल को अगर हम समझ जाएं तो उसी तरह से हम खुद को तैयार कर सकते हैं. ऐसे ही स्वप्न फल के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


ये भी पढ़ें- Haridwar Mahakumbh 2021: बसंत पंचमी पर है प्रमुख स्नान, इन बातों का रखें विशेष ध्यान


पेन में स्याही भरते देखना


अगर आज आपने सपना देखा है कि आप पेन में स्याही भर रहे हैं/रही हैं तो जान लीजिए कि यह एक शुभ स्वप्न है. इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आप इस संकेत को समझिए कि जल्द ही कोई इच्छा जो कई दिनों से अधूरी रही हो वह पूरी होने वाली है. खाली कलम जीवन के खालीपन का प्रतीक है. स्याही भरना यह बताता है कि इस खालीपन को कोई इच्छापूर्ति भरने वाली है.


सपने में चीता देखना



अगर आज आपने सपने में चीता देखा है तो सतर्क हो जाइए. चीता देखना कोई शुभ स्वप्न नहीं है. दरअसल यह सपना आपकी असफलता दर्शाता है. चीता देखना इस बात का संकेत है कि कोई सफलता या किसी कार्य में सिद्धि एक बार फिर हाथ आते-आते रह जाएगी. वह चीते की तरह तेजी से निकल जाएगी. इसलिए इस संकेत के समझकर एक बार फिर खुद पर गौर करें कि आप कहां गलती करने वाले हैं. इन पर बारीक विश्लेषण करें.


ये भी पढ़ें- Basant Panchmi 2021: मूकाम्बिका मंदिर कर्नाटक, जहां गूंगों की माता हैं देवी सरस्वती


सपने में जुआ खेलना



सपने में जुआ खेलना दिखाई देता है तो सतर्क हो जाएं. अशुभ कर्म का फल अशुभ ही होता है, चाहे वह सपने में हो या हकीकत में. जुआ खेलते देखना एक अशुभ फलदायी स्वप्न है. इसका असली अर्थ है आर्थिक तंगी. यह संकेत देता है कि आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने वाली है. ऐसे में आपको अपने घर के बजट पर ध्यान देना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Basant Panchami 2021: मां सरस्वती ने दिया था सृष्टि को सबसे बड़ा वरदान, इसलिए होती है पूजा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.