Valentine`s Week में प्यार पाने के सात तरीके
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय हैं जिनके जरिए प्यार पाने का तरीका बताया गया है. सनातन परंपरा में प्रेम के अधिष्ठाता देवता कामदेव हैं. उनके मंत्र से अपना मनचाहा प्यार पाया जा सकता है
नई दिल्लीः प्यार वाले हफ्ते में अब केवल दो दिन और बाकी हैं. Valentine's Week के अब तक के दिनों में अगर आपको अपना प्यार मिल चुका होगा तो यकीनन ये समय आपके लिए यादगार गुजर रहा होगा. लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे भी होंगे जो अभी भी अपने लिए सच्चे प्यार की तलाश में होंगे.
अगर आप भी अभी तक Single रह गए हैं और अगर दिली तमन्ना है कि एक गरम चाय की प्याली हो और कोई उसको पिलाने वाली हो या फिर आप भी अपने ख्वाब वाले के हकीकत में आने का इंतजार कर रही हैं तो आप अब आप ऊपर वाले की शरण में चलिए.
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय हैं जिनके जरिए प्यार पाने का तरीका बताया गया है. सनातन परंपरा में प्रेम के अधिष्ठाता देवता कामदेव हैं. उनके मंत्र से अपना मनचाहा प्यार पाया जा सकता है. यह उपाय कोई नए और अनोखे नहीं हैं. प्राचीन काल में पुराण कथाएं कथाओं में तपस्या के जरिए अपने मनचाहे पति या पत्नी पाने के वरदान का वर्णन है. खुद देवी पार्वती ने तपस्या के जरिए महादेव को पति रूप में पाया था.
मां दुर्गा की करें आराधना
प्रेम को पाने के लिए मां दुर्गा की पूजा करें. उनकी प्रतिमा-चित्र पर लाल ध्वजा और चुनरी चढ़ाएं. इस उपाय से मनचाहे प्यार की प्राप्ति हो सकेगी.
गुप्त नवरात्रि का भी समय है. ऐसे में आपके पास अच्छा मौका है.
श्रीकृष्ण को करें याद
प्रेम के देवता श्रीकृष्ण हैं. इसलिए प्यार पाने के लिए उनकी शरण में जाएं. भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में बांसुरी के साथ पान अर्पित करें.
ऐसा तब तक करें जब तक कि प्रेमी आपके प्रेम को स्वीकार न कर ले.
राधा-कृष्ण हैं प्रेम की मूरत
राधा कृष्ण की प्रेममय तस्वीर का ध्यान करें और ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें. राधा-कृष्ण प्रेम के अमिट और अमर नाम हैं. ऐसे में एक प्रेमी के मन की व्यथा प्रेमी का आदर्श रूप ही समझ सकेगा.
इस मंत्र के जाप के बाद भगवान श्रीकृष्ण के पर शहद छिड़कें. इसके जरिए आप प्रेम पा सकेंगे.
लाल किताब का उपाय
ज्योतिष की लाल किताब में एक आकर्षण बीज मंत्र दर्ज है. लाल किताब में कई ज्योतिषी उपाय संकलित हैं. इनमें से ही प्रेम बढ़ाने के लिए भी कई बीज मंत्र दिए गए हैं.
इनमें से आकर्षण बीज मंत्र मंत्र ॐ क्लीं नमः का जप करें. इससे भी मन की आकर्षण शक्ति बढ़ती है. मनुष्य एक तरीके सम्मोहन सा करने लगता है.
प्रेम के देव, कामदेव
कामदेव को शाबर मंत्र के द्वारा प्रसन्न करें. कामदेव प्रेम के देवता हैं. बसंत ऋतु के अधिष्ठाता देव यही हैं. इन्हीं के कारण ही मोर के पंख खूबसूरत हैं और कोयल की बोली मीठी है. कामदेव को अनंग, मार, मधुर आदि नाम से भी जाना जाता है.
मंत्र- ॐ कामदेवाय विद्य्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्. इस मंत्र का जाप आपके प्रेमी को प्रेम बाण से बेध देगा.
यह मंत्र बढ़ाएगा आकर्षण
ॐ नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा.’ यह मंत्र भी कामदेव का है. इसके जाप के प्रभाव से परिस्थितियां प्रेम के अनुकूल बन सकती हैं.
इस मंत्र के जाप से मानसिक एवं शारीरिक आकर्षण में तीव्रता आती है. यह दोनों ही आकर्षण प्रेम बढ़ाने या पैदा करने के लिए जरूरी हैं.
खोया प्यार भी पाएंगे
ॐ द्रां, द्रीं, द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र का विधिनुसार जाप करें. यह मंत्र प्रेम बढ़ाने वाले ग्रह शुक्र का है. शुक्र देव हृदय के स्वामी हैं. वह खूबसूरती, आकर्षण, प्रसन्नता और अनुराग को बढ़ाने वाले हैं. दांपत्य जीवन में भी प्रेम के कारक शुक्र ग्रह ही हैं.
उनके इस मंत्र के जाप से खोया हुआ प्यार भी वापस मिल जाता है. यह उपाय जरूर करें.
यह भी पढ़िएः Valentine's Day के खास मौके पर अस्त हो रहा प्यार बढ़ाने वाला ग्रह शुक्र
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.