सपने में थूकते हुए देखने का क्या अर्थ है?
अगर आपने खुद को सपने में थूकते देखा है तो सतर्क हो जाएं. यह एक अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आप के खर्चे बेवजह बढ़ सकते हैं. आप किसी आर्थिक संकट में फंस सकते हैं.
नई दिल्लीः सपनों (Dream) को लेकर मान्यता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी सामने लाते हैं. सपने को देखकर उसका अर्थ अगर ठीक तरीके से समझ लिया जाए तो यह आपके भूतकाल के कार्यों के परिणाम और भविष्य में घटने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी दे सकता है.
स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में भविष्य में घटने वाली कुछ घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. इन संकेतों और इसके फल को अगर हम समझ जाएं तो उसी तरह से हम खुद को तैयार कर सकते हैं. ऐसे ही स्वप्न फल के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
सपने में बार-बार अंगूठी दिखना
अगर आपको सपने में बार-बार अंगूठी दिख रही है तो आप परेशान न हों. यह एक शुभ स्वप्न है जो आपके जीवन में बड़े ही सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा कर रहा है. यह सपना बताता है कि जल्दी ही आप एक से दो होने वाला हैं. यानी कि आपको जीवन साथी मिलेगा. सुंदर जीवन सहचरी के साथ आपका विवाह होगा.
अगर आप पुरुष हैं तो सुशील कन्या से विवाह का इशारा है और अगर स्त्री हैं तो आपको अपना वर जल्द ही मिलेगा. चिंता न करें, तैयारी में लग जाएं.
सपने में थूकते देखना
अगर आपने खुद को सपने में थूकते देखा है तो सतर्क हो जाएं. यह एक अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आप के खर्चे बेवजह बढ़ सकते हैं. आप किसी आर्थिक संकट में फंस सकते हैं. ऐसे में आपको खुद पर नियंत्रण रखना होगा. यह सपना आपको खुद में बदलाव लाने की सलाह दे रहा है.
ऐसे करके ही आप इस सपने के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं. जरूरी है कि अगर आपका जीवन बेहद अस्त-व्यस्त है तो इसे एक रुटीन में लाने की कोशिश करें.
खुद को सुरमा लगाते देखना
अगर आपने खुद को सुरमा लगाते देखा है तो संभल जाएं. यह एक अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है रोग का आगमन. अगर आपने आज यह सपना देखा है तो सतर्क रहें. आपको कोई रोग हो सकता है. इसलिए अपनी जीवन शैली में बदलाव कर लें (अगर खराब है तो) साथ ही अपने खान-पान का स्वास्थ्य का ध्यान रखना शुरू कर दें. कई बार बीमारी बड़ी होने पर ही पता चलती है जिन्हें हम समझ नहीं पाते हैं.
यह भी पढ़िएः सपने में खुद को पानी पीते देखने का क्या मतलब है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.