श्रीनगर: माता वैष्णो देवी के भक्तों की मुराद जल्द पूरी होने जा रही है. केंद्र सरकार ने 16 अगस्त से यात्रा को शुरू करने की हरी झंडी दे दी है. भक्त हर साल इस समय माता के दर्शन करने के लिए जम्मू कश्मीर जाते हैं. माता की पवित्र और दिव्य गुफा जम्मू में स्थित है. मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल चलकर उनकी गुफा तक पहुंचना पड़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश


आपको बता दें कि माता वैष्णो देवी के  दर्शन करने के लिए सरकार ने कई गाइडलाइन्स जारी की हैं. सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक मुताबिक 10 साल से  कम आयु के बच्चे फिलहाल यात्रा नहीं कर सकेंगे.  इसके साथ ही यात्रियों के लिए मास्‍क पहनना जरूरी कर दिया गया है. कोरोना संकट के कारण सरकार को 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों पर रोक लगानी पड़ी है.


क्लिक करें- पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ, तीन दिन तक चलेगा अनुष्ठान


माता की दिव्य आरती में बैठने की अनुमति नहीं


उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सामाजिक दूरी का पालन करवाना अनिवार्य है. भारत में 23 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच सरकार ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना अनिवार्य कर दिया है.


क्लिक करें- कोरोना वायरस: पीएम मोदी ने इन राज्यों के साथ किया मंथन, टेस्टिंग बढाने का आदेश


सरकार के दिशा निर्देशों में साफ कहा गया है कि सीमित संख्या में घरेलू श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए जाने की इजाजत मिलेगी. रात के समय भवन मार्ग पर यात्रा बंद रहेगी. इसके अलावा माता के भवन पर श्रद्धालुओं के रात में ठहरने पर फिलहाल पाबंदी रहेगी. सुबह शाम माता के भवन में होने वाली दिव्य आरती में फिलहाल श्रद्धालुओं  को बैठने की इजाजत नहीं होगी.