IPL: एबी डिविलियर्स ने रचा इतिहास, बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज

मिस्टर 360 के नाम से विख्यात धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. 

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Apr 27, 2021, 09:44 PM IST
  • 175वें मैच की 161वीं पारी में डिविलियर्स ने पूरे किए पांच हजार रन.
  • सबसे कम गेंदों का सामना करके हासिल किया ये मुकाम.
IPL: एबी डिविलियर्स ने रचा इतिहास, बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज

अहमदाबाद: आईपीएल में मंगलवार को हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के संकटमोचक बने धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. जैसे ही डिविलियर्स ने अपनी पारी का 20वां रन पूरा किया वो आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंद का सामना करके 5 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

एबी डिविलियर्स ने इस मैच में 42 गेंद पर नाबाद 75 रन की पारी खेलकर एक बार फिर न केवल आरसीबी को परेशानी से उबारा वहीं टीम को 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन के स्कोर तक भी पहुंचाया. एबीडी ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के जड़े. ये उनके आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक भी है जो उन्होंने 35 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा किया. 

सबसे कम गेंद का सामना करके पूरे किए 5 हजार रन
एबी डिविलियर्स ने 5 हजार रन 3,288 गेंद का सामना करते हुए पूरे किए. उनसे पहले डेविड वॉर्नर ने 3,555 गेंद में इस मुकाम को हासिल किया था. लेकिन डिविलियर्स ने वॉर्नर के इस रिकॉर्ड को 267 गेंद के अंतर से अपने नाम कर लिया. पारियों के लिहाज से देखें तो डिविलियर्स ने ये मुकाम 175वें मैच की 161वीं पारी में हासिल किया.

5 हजार आईपीएल रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज
डिविलियर्स आईपीएल में 6 हजार रन के मुकाम को हासिल करने वाले छठे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले विराट कोहली(6041), सुरेश रैना(5472), शिखर धवन(5461), रोहित शर्मा(5431) और डेविड वॉर्नर(5390) ऐसा कर चुके हैं. 

ऐसा है एबीडी का आईपीएल में रिकॉर्ड
आईपीएल में एबी डिविलियर्स के नाम 175 मैच की 161 पारियों में 5053 रन हो गए हैं. ये रन उन्होंने 41.08 के औसत और 152.70 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. जिसमें 40 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133* रन रहा है. 

आईपीएल 2021 में मचा रहे हैं धमाल
मौजूदा सीजन में भी डिविलियर्स शानदार फॉर्म में हैं. अबतक खेले 6 मैच की 2 पारियों में नाबाद रहते हुए उन्होंने 68 की औसत और 174.35 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इससे पहले खेली अर्धशतकीय पारी के दौरान भी वो 76* रन बनाकर नाबाद रहे थे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़