Asia Cup से पहले भारत के लिये बजी खतरे की घंटी, पस्त हो गई है दिग्गज खिलाड़ी की बल्लेबाजी
Asia Cup 2022: श्रीलंका की मेजबानी में 27 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है, जिसके सभी मैच यूएई की सरजमीं पर खेले जाने हैं. यूएई की सरजमीं पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगा तो वहीं पर टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जायेगा.
Asia Cup 2022: श्रीलंका की मेजबानी में 27 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है, जिसके सभी मैच यूएई की सरजमीं पर खेले जाने हैं. यूएई की सरजमीं पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगा तो वहीं पर टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जायेगा. 13 मैचों के टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई और शारजाह के मैदान पर खेले जाने हैं.
एशिया कप से पहले भारतीय टीम के लिये बजी खतरे की घंटी
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी, जिसका पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होगा. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच को लेकर भारत-पाक फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, हालांकि एशिया कप के आगाज से पहले भारतीय टीम के लिये खतरे की घंटी बजी है.
एशिया कप से पहले भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंची है, जिसमें चोट से उबरकर वापसी कर रहे केएल राहुल और दीपक चाहर के प्रदर्शन पर पूरे टीम मैनेजमेंट की नजरें है. जहां दीपक चाहर के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय खेमे को राहत की सांस दी है तो वहीं पर केएल राहुल का बल्लेबाजी में अपनी लय हासिल नहीं कर पाना खतरे की घंटी बजा रहा है.
केएल राहुल की फॉर्म बनी चिंता का विषय
जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंचे केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई, तो वहीं जब दूसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला तो सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गये. सीरीज के आखिरी और तीसरे वनडे मैच में जब केएल राहुल खेलने उतरे तो अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन इसके बाद वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और बल्ले का अंदरूनी किनारा लगने से बोल्ड होकर अपना विकेट गंवा दिया.
केएल राहुल ने तीसरे वनडे मैच में 46 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 30 रन ही बना सके. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक चौका और एक ही छक्का लगाया. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी के चलते एशिया कप में काफी दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर रहने वाला है, जिसे देखते हुए केएल राहुल की फॉर्म टीम के लिये काफी जरूरी है. विराट कोहली की फॉर्म में बरकरार अनिश्चितता को देखते हुए केएल राहुल की लय टीम की खिताबी जीत के लिये काफी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- IND vs ZIM: आखिरी मैच में भी नहीं दिया मौका, फिर से सीरीज में बिना डेब्यू किये लौटेगा ये दिग्गज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.