Zimbabwe vs India: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच हरारे स्पोर्टस क्लब के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम सीरीज के पहले 2 मैचों में जीत हासिल कर अजेय बढ़त हासिल कर चुका है तो सीरीज के आखिरी मैच में कुछ बदलाव देखने की उम्मीद थी. हालांकि टॉस के बाद जब कप्तान केएल राहुल ने बदलाव का ऐलान किया तो सभी हैरान रह गये.
दरअसल केएल राहुल ने इस मैच के लिये मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को आराम देकर उनकी जगह आवेश खान और दीपक चाहर को प्लेइंग 11 में खिलाया है. हालांकि लोगों को इस बात से हैरानी नहीं हुई की सिराज और कृष्णा को टीम से बाहर किया गया है बल्कि लोगों ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेब्यू की तलाश कर रहे राहुल त्रिपाठी को मौका नहीं दिये जाने पर हैरानी जताई है.
लगातार दूसरी सीरीज से बाहर रहे हैं राहुल-ऋतुराज
उल्लेखनीय है कि यह लगातार दूसरी सीरीज है जहां पर चयन होने के बावजूद राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला है. इससे पहले उन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड दौरे का हिस्सा बनाया गया था लेकिन वहां भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी और अब जिम्बाब्वे दौरे पर भी यही देखने को मिल रहा है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो उनको लेकर यही उम्मीद की जा रही थी कि आखिरी मैच में केएल राहुल उन्हें मौका देकर धवन को आराम दे सकते हैं.
अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके हैं राहुल
हालांकि केएल राहुल ने ऐसा नहीं किया और गायकवाड़ को मौका देने के बजाय शिखर धवन पर ही भरोसा दिखाया. गौरतलब है कि 21 ओवर के खेल के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर सिर्फ 84 रन का स्कोर खड़ा किया. पहले 10 ओवर में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोये 41 रन जोड़े थे तो वहीं पर अगले 10 ओवर में एक विकेट खोकर सिर्फ 36 रन ही जोड़े.
भारतीय टीम के लिये सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (30) और शिखर धवन (40) ने अच्छी शुरुआत जरूर हासिल की लेकिन इसके बाद वो इसे बड़े स्कोर में बदल पाने में नाकाम रहे. जहां शिखर धवन ने अपनी पारी में 5 चौके लगाये तो वहीं पर केएल राहुल ने एक चौका और एक छक्का लगाया.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: कौन है पाकिस्तान का हार्दिक पांड्या जिससे भारत को रहना होगा खबरदार, नहीं तो फिर मिलेगी हार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.