IND vs PAK: महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, टीम से जुड़ा ये दिग्गज

India vs Pakistan, Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को खुशखबरी मिली है. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं और रविवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के बहु प्रतीक्षित मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 28, 2022, 03:05 PM IST
  • भारत-पाक मैच से पहले टीम से जुड़ा दिग्गज
  • कोविड रिपोर्ट में आये नेगेटिव
IND vs PAK: महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, टीम से जुड़ा ये दिग्गज

India vs Pakistan, Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को खुशखबरी मिली है. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं और रविवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के बहु प्रतीक्षित मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं. 

महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए टीम की रवानगी से पूर्व नियमित परीक्षण में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं और दुबई में टीम से जुड़ गए हैं. द्रविड़ की गैरमौजूदगी में टीम के साथ मौजूद अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण भारत ए की तैयारियों को देखने के लिए बेंगलुरू लौट आए हैं.’ 

इसे भी पढे़ं- Records: बाबर आजम या विराट कोहली, आंकड़ों में देखें कौन है एशिया का बेस्ट बल्लेबाज

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाए थे. बीसीसीआई ने इसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को भारत का अंतरिम कोच नियुक्त किया था. द्रविड़ 23 अगस्त को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से घर में ही पृथकवास पर थे. इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान जारी करके कहा था कि भारतीय टीम के मुख्य कोच में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. 

शाह ने विज्ञप्ति में कहा था, ‘टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एशियाई कप 2022 के लिए टीम की यूएई के लिए रवानगी से पहले नियमित परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. द्रविड़ बीसीसीआई की चिकित्सा टीम के निरीक्षण में हैं और उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं. कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने पर वह टीम से जुड़ेंगे.’

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई में होगी रिकॉर्ड की बारिश, जानें भारत-पाक महामुकाबले में किन आंकड़ों पर होगी नजर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़