एशिया कप से पहले इस देश से भी वनडे सीरीज खेलने जाएगा भारत, BCCI ने दी हरी झंडी
ऑस्ट्रेलिया में इस साल आयोजित किये जाने वाले टी20 विश्वकप और अगले साल भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप को लेकर दुनिया भर की टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इसी को देखते हुए भारतीय टीम को अगले कुछ महीनों तक लगातार सीमित ओवर्स प्रारूप में कई क्रिकेट सीरीज खेलनी हैं.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में इस साल आयोजित किये जाने वाले टी20 विश्वकप और अगले साल भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप को लेकर दुनिया भर की टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. इसी को देखते हुए भारतीय टीम को अगले कुछ महीनों तक लगातार सीमित ओवर्स प्रारूप में कई क्रिकेट सीरीज खेलनी हैं. भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की टी20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है.
इसके बाद भारतीय टीम को 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिये जाना है. हालांकि अगस्त के महीने को लेकर कार्यक्रम अभी भी पूरी तरह से निर्धारित है. इस बीच बीसीसीआई और जिम्बाब्वे के बीच एक करार की खबर सामने आई है जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिये जिम्बाब्वे का दौरा करना है.
जिम्बाब्वे के साथ वनडे सीरीज खेलेगा भारत
इस दौरे की आधिकारिक तौर पर तारीखों की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन ‘क्रिकबज’ की खबर के अनुसार ये मैच आईसीसी एक दिवसीय सुपर लीग का हिस्सा होंगे और इन्हें 18, 20 और 22 अगस्त को खेला जायेगा. जिम्बाब्वे के लिये यह श्रृंखला महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसके अंक अगले साल के एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन के लिए गिने जाएंगे.
वहीं क्रिकबज से बात करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘ हम भारत की मेजबानी करने को लेकर बहुत खुश है. हम एक रोमांचक और यादगार श्रृंखला की उम्मीद करते हैं.'
अगस्त में ही खेला जायेगा एशिया कप
गौरतलब है कि भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद श्रीलंका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिये जाना है. तो वहीं पर श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप का आगाज भी अगस्त के महीने में ही किया जाना है. हालांकि अभी तक तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Wimbledon 2022: सबसे ज्यादा बार चोट ने रोका है राफेल नडाल का रास्ता, जानें कब-कब टूटा है ग्रैंडस्लैम का सपना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.