नई दिल्लीः पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने साई सुदर्शन की पारी की सराहना की है जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. कुंबले ने कहा कि तमिलनाडु के बल्लेबाज ने अपनी पारी को परफेक्ट अंदाज में खेला. दिल्ली ने गुजरात को 163 रन का लक्ष्य दिया और गुजरात ने सुदर्शन की 48 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 62 रन की शानदार पारी की बदौलत 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुदर्शन ने खेली शानदार पारी
21 वर्षीय सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ 56 रन जोड़े. मिलर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये. जियोसिनेमा के विशेषज्ञ कुंबले ने कहा, "वह एक संगठित खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. तेज गेंदबाजी और स्विंग के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी. वह पहले मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आये थे और तुरंत प्रभाव छोड़ा."


कुबंले ने बताया क्यों खास थी ये पारी
कुंबले ने कहा, "आज गुजरात के तीन विकेट गिर चुके थे. शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो चुके थे. ऐसे समय तमिलनाडु के दोनों बल्लेबाजों विजय शंकर और सुदर्शन ने एक साझेदारी बनायी. साई सुदर्शन ने अपनी पारी का परफेक्ट अंदाज में निर्माण किया."


इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल भी सुदर्शन की पारी से प्रभावित नजर आये. उन्होंने कहा, "सुदर्शन 21 साल के हैं. वह पिछले दो साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं. वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं. वह गेंद को मारने का प्रयास नहीं करते.


इसे भी पढ़ें- कौन सा परफ्यूम लगाती थी इतिहास की सबसे ग्लैमरस महारानी? वैज्ञानिकों ने खोज निकाला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.