क्या डरते नहीं हैं रोहित शर्मा? अनिल कुंबले ने मुंबई इंडियंस के कप्तान पर किया बड़ा खुलासा
अनिल कुंबले ने कहा है कि रोहित शर्मा जो कहना चाहते थे उसे कहने से वह नहीं डरते हैं. बता दें, रोहित टाटा आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2013 सीजन में मुंबई इंडियंस के मेंटर के रूप में काम करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने खुलासा किया है कि टीम के तत्कालीन नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा यह कहने से नहीं डरते थे कि उनके पास क्या है. कहने को तो वह अनुभवी खिलाड़ियों तक पहुंचते थे लेकिन अपने फैसले खुद लेते थे.
अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं रोहित
मुंबई इंडियंस के लिए पांच बार ट्रॉफी घर लाकर, रोहित टाटा आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने तीन सत्रों में डेक्कन चार्जर्स का प्रतिनिधित्व किया. तब से, वह मुंबई की स्थापना का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और 2023 के संस्करण में टीम का नेतृत्व करने के साथ-साथ उन्हें एक ऐतिहासिक छठा खिताब जीतने की कोशिश करेंगे.
कुंबले ने जियोसिनेमा के इनसाइडर्स प्रिव्यू शो पर कहा, 'वह कहने से नहीं डरते थे कि उन्हें क्या कहना है. जिनके पास बहुत अनुभव था और वह उनके पास भी पहुंचे, लेकिन फिर अपने फैसले खुद लिए. एक कप्तान से आप यही चाहते हैं.' 52 वर्षीय कुंबले ने 2017 में रोहित के नई टीम की अगुआई करने के बारे में भी बात की.
जहीर खान ने इस बात पर दिया जोर
इस बीच, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इस बात पर जोर दिया कि कप्तान की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण कैसे होती है. उन्होंने कहा, 'कप्तान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिस तरह से वह सोच रहा है और महत्वपूर्ण चरणों में शांत तरीके से निर्णय ले रहा है और सही निर्णय ले रहा है, तो वह स्थिति को कैसे संभाल रहा है. यह एक लंबा समय है. टूर्नामेंट और हर मैच के प्रदर्शन का असर अगले मैच पर पड़ सकता है.'
उन्होंने कहा, 'रोहित में दबाव को झेलने की क्षमता और व्यक्तित्व है. जिस तरह से वह न केवल खिलाड़ियों के साथ बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शांत तरीके से संवाद करते हैं, मुझे लगता है कि यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है.'
रोहित के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को जबरदस्त सफलता मिली है. इसका मतलब यह नहीं है कि वह बल्ले से कम घातक है. कुंबले शर्मा को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- ओबीसी समुदाय से हैं सबसे अधिक विचाराधीन कैदी, सरकार ने पेश किए आंकड़े
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.