IND vs NZ: टीम इंडिया को नहीं जिता सके अश्विन- जडेजा, कानपुर टेस्ट ड्रॉ
कानपुर में खेले गए रोमांचक टेस्ट में भारत जीत से एक कदम दूर रह गया और टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.
नई दिल्ली: कानपुर में खेले गए रोमांचक टेस्ट में भारत जीत से एक कदम दूर रह गया और टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. न्यूजीलैंड के लिए आखिरी ओवरों में एजाज पटेल और रचिन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी की.
भारत की ओर से अश्विन ने 4 और जडेजा ने 3 विकेट झटके. उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया.
भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को मात देने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे. कानपुर की विकेट आखिरी दिन भी बल्लेबाजी के लिए आसान नजर आ रही थी, यही वजह रही कि भारत कीवी टीम को ऑलआउट नहीं कर सका.
कीवी टीम की ओर से रचिन ने नाबाद 18 रन बनाए और 91 गेंदों का सामना किया. वहीं एजाज पटेल ने भी 23 गेंदों पर 2 रन बनाए. आखिरी दिन नाइटवॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे समरविले ने भी कीमती पारी खेली और भारत से जीत को दूर ले गए. समरविले ने 110 गेंद पर 36 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को सभापति वेंकैया नायडू ने किया सस्पेंड
टेस्ट मैच के आखिरी दिन कीवी बल्लेबाजों ने टेस्ट बचाने की जमकर कोशिश की और वे उसमें सफल भी रहे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.