नई दिल्ली Australia vs New Zealand T20 world cup 2022: टी20 वर्ल्डकप के सुपर 12 राउंड का आगाज 22 अक्टूबर से होगा. पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता और उपविजेता टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले पर सभी टीमों की नजर होगी क्योंकि इन दोनों टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11


डेविड वार्नर, आरोन फिंच, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11


मार्टिन गुप्टिल/ फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रेसवेल, जिम्मी नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्न, टिम साउदी.


स्टीव स्मिथ को रहना पड़ सकता है बाहर


ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने खुद स्टीव स्मिथ के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के संकेत दिए थे. बेली ने कहा था कि टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को कुछ न कुछ रोल प्ले करना है. मेरे अनुसार किसी अलग स्टेज पर जाकर हमें स्मिथ की जरूरत पड़ सकती है. मुझे नहीं लगता है कि स्टीव स्मिथ को शुरूआती प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. 


अपनी ड्रीम 11 में दें इन खिलाड़ियों को जगह


डेविड वार्नर (कप्तान), डेवॉन कॉनवे (उप कप्तान), केन विलियमसन, आरोन फिंच, मिशेल मार्श, मार्टिन गुप्टिल, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट. 


पिच रिपोर्ट


ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को सिडनी में टी20 मैच खेला जाएगा. सिडनी की विकेट गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए बराबर मददगार है. नई गेंद से गेंदबाजों के पास बल्लेबाजों पर हावी रहने का मौका मिलता है. इस मैदान पर ज्यादा बड़े बड़े टारगेट नहीं होते. सिडनी का औसत स्कोर 160 रन ही है. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगा. 


ये भी पढ़ें- कपिल देव की भविष्यवाणी से मचा कोहराम, सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचेगी टीम इंडिया!



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.