नई दिल्ली: भारत को ‘विश्व क्रिकेट का आध्यात्मिक घर’ बताते हुए ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने कहा कि अगले साल मार्च में होने वाला महिला आईपीएल (WIPL) महिलाओं के खेल का अगला मोर्चा होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्थाई तौर पर डब्ल्यूआईपीएल को मार्च 2023 में आयोजित करने की योजना है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में 2023-2027 की अवधि के लिए टूर्नामेंट के मीडिया अधिकार देने के लिए निविदा जारी की थी. 


एलिस पैरी ने भारत को बताया आध्यात्मिक घर 


एलिस पैरी ने शनिवार को यहां चौथे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की भारत पर सात रन की जीत के बाद कहा, ‘‘(महिला) आईपीएल शानदार होने वाला है. जबरदस्त (इसे लेकर उत्साहित हूं). महिलाओं के खेल के लिए अगला मोर्चा.’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि डब्ल्यूबीबीएल (महिला बिग बैश लीग) ने ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट के लिए क्या किया है, इंग्लैंड में द हंड्रेड और अगला कदम भारत में महिला आईपीएल है जो क्रिकेट का आध्यात्मिक घर है.’’ 


भारत में क्रिकेट की दीवानगी के बारे में बात करते हुए आस्ट्रेलिया की 32 वर्षीय दिग्गज ने कहा कि कभी भी भीड़ को मोबाइल को बाहर निकालकर फ्लैश लाइट चालू करके किसी टीम का समर्थन करते हुए नहीं देखा जैसा उन्होंने भारतीय पारी के दौरान किया. मेरे लिए यह आश्चर्यजनक था. 


ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर हैं एलिस पैरी


ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2007 में पदार्पण के बाद 10 टेस्ट, 128 वनडे और 130 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली पैरी ने कहा कि जैसे-जैसे खेल विकसित होता है और आगे बढ़ता है, खिलाड़ियों को भी अनुकूलन और सामंजस्य बैठाना होता है. 


ऑस्ट्रेलिया की फुटबॉल टीम का भी हिस्सा रह चुकी पैरी ने भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के साथ एक साल से भी अधिक समय बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है. उन्हें इस साल की शुरुआत में घरेलू एशेज श्रृंखला और फिर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली थी. 


टी20 अंतरराष्ट्रीय में भविष्य के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए खेल हमेशा से ही बहुत खुशी की बात रही है और इतने लंबे समय तक इस टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.’’ 


ये भी पढ़ें- IND vs BAN: रोहित शर्मा दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, केएल राहुल ने दिया जवाब


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.