जानें कौन हैं अविनाश साबले और पारुल चौधरी? जिन्हें विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भारत की ओर से मिला मौका

लंबी दूरी के धावक अविनाश साबले का नाम विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की प्रवेश सूची में पांच भारतीय एथलीटों में शामिल हैं. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों(2022) में 3,000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक विजेता अविनाश साबले के अलावा इस सूची में आनंद सिंह दूसरे भारतीय पुरुष धावक है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2023, 04:48 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया के बाथर्स्ट में होगा विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन
  • पारुल चौधरी ने हासिल किया था सर्वोच्च स्थान
जानें कौन हैं अविनाश साबले और पारुल चौधरी? जिन्हें विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भारत की ओर से मिला मौका

नई दिल्लीः लंबी दूरी के धावक अविनाश साबले का नाम विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की प्रवेश सूची में पांच भारतीय एथलीटों में शामिल हैं. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों(2022) में 3,000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक विजेता अविनाश साबले के अलावा इस सूची में आनंद सिंह दूसरे भारतीय पुरुष धावक है. 

ऑस्ट्रेलिया के बाथर्स्ट में होगा विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन
बता दें कि विश्व क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 18 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के बाथर्स्ट में किया जाएगा. आनंद सिंह पिछले महीने असम में आयोजित इंडियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे थे. इस प्रतियोगिता के लिए जारी पुरुष धावकों की सूची में 47 देशों से 215 खिलाड़ियों का नाम है. वहीं, महिला वर्ग में 2019 एशियाई चैंपियनशिप में 5000 मीटर में कांस्य पदक विजेता पारुल चौधरी, संजीवनी जाधव और छवि यादव का नाम है. महिलाओं की सूची में 31 देशों के 102 खिलाड़ियों का नाम है. 

पारुल चौधरी ने हासिल किया था सर्वोच्च स्थान
पारुल चौधरी ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में देश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया. उन्होंने इस दौरान इंडियन ग्रां प्री में दो स्वर्ण पदक जीते. राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप और राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल किया. पारुल ने ओरेगन में विश्व चैंपियनशिप में 12 स्थान हासिल कर प्रभावित किया था. 

साबले से होगी सबसे ज्यादा उम्मीदें
इस स्पर्धा में हालांकि साबले से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी. साल 2015 से दौड़ना शुरू करने वाले इस धावक ने अब तक नौ बार 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि इस 28 वर्षीय एथलीट के नाम 5,000 मीटर और हाफ मैराथन का भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ेंः Ind vs Aus 1st Test: डेविड वॉर्नर की खराब प्रदर्शन पर गुस्साए दिग्गज ने सेलेक्टर्स को दी खास नसीहत, जानें पूरा माजरा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़