नई दिल्ली: न्यूजीलैंड दौरा खत्म करने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के छोटे दौरे के लिए निकल जाएगी. इस टूर पर टीम इंडिया 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांग्लादेश में भारत के सभी दिग्गजों की वापसी भी हो जाएगी. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्म ही भारत की अगुवाई करेंगे. 


शाकिब की बांग्लादेशी टीम में वापसी


इस बीच स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन अगले हफ्ते भारत के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये बांग्लादेश की टीम के लिये उपलब्ध होंगे. शाकिब अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछली श्रृंखला में नहीं खेल पाये थे जिसमें बांग्लादेश को ट्वेंटी20 और वनडे श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था. 


जिम्बाब्वे श्रृंखला से पहले शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर बांग्लादेश की पहली जीत में 64 गेंद में 77 रन की पारी खेलकर अहम भूमिका निभायी थी. बांग्लादेश ने बाद में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर पहली वनडे श्रृंखला (2-1 से) जीती थी. 


तमीम इकबाल करेंगे बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी


मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने गुरूवार को कहा, ‘‘शाकिब की टीम में वापसी से हमारी वनडे टीम और मजबूत होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत बहुत मजबूत टीम है लेकिन हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि हम अपने मैदान पर खेलेंगे. यह टीम भारत को चुनौती दे सकती है. 


भारत के बांग्लादेश दौरे का पूरा कार्यक्रम


वर्ष 2015 के बाद यह बांग्लादेश में भारत की पहली द्विपक्षीय श्रृंखला होगी. इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे चार, सात और 10 दिसंबर को खेल जायेंगे जबकि पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर और दूसरा 22 से 26 दिसंबर तक होगा.


बांग्लादेश टीम इस प्रकार है


तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांटो, नुरूल हसन सोहन.


ये भी पढ़ें- 82.66 का औसत और 107.35 का स्ट्राइक रेट, फिर भी इस बल्लेबाज को नहीं मिलेगी जगह



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.