IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ODI टीम का ऐलान, सभी दिग्गजों को आराम, जानिए कौन बना कप्तान
अहम बात ये है कि इस दौरे पर रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या वनडे टीम से बाहर रहेंगे. उनकी जगह पर शिखर धवन की न केवल वापसी हुई है बल्कि वो कप्तानी की भूमिका भी अदा करेंगे.
नई दिल्ली: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज की धरती पर 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं. इस दौरे की वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को फिर से आराम दिया गया है.
अहम बात ये है कि इस दौरे पर रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या वनडे टीम से बाहर रहेंगे. उनकी जगह पर शिखर धवन की न केवल वापसी हुई है बल्कि वो कप्तानी की भूमिका भी अदा करेंगे. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी भी वनडे टीम से बाहर रहेंगे. अहम बात ये है कि चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को एक और मौका दिया है. ईशान किशन और सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर वेस्टइंडीज जाएंगे.
रवींद्र जडेजा बनाए गए वनडे में उप कप्तान
वेस्टइंडीज में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई शिखर धवन करेंगे. रविंद्र जडेजा उप कप्तान होंगे. नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया. भारत का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा और 7 अगस्त को संपन्न होगा.
ये है भारत की पूरी ODI टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम
22 जुलाई- पहला वनडे, क्वींस पार्क ओवल
24 जुलाई- दूसरा वनडे, क्वींस पार्क ओवल
27 जुलाई- तीसरा वनडे, क्वींस पार्क ओवल
29 जुलाई- पहला टी20, ब्रायन लारा स्टोडियम त्रिनिदाद
01 अगस्त- दूसरा टी20, वार्नर पार्क सेंट किट्स
2 अगस्त- तीसरा टी20, वार्नर पार्क सेंट किट्स
6 अगस्त- चौथा टी20, फ्लोरिडा
7 अगस्त- पांचवा टी20, फ्लोरिडा
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे पर दिखेगी बिल्कुल अलग टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों का कटेगा टीम से पत्ता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.