इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 और वनडे टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह
पहले टी20 में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली जबकि रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी20 खेलने हैं. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. टी20 के लिए दो टीमों का ऐलान किया गया है.
पहले टी20 में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली जबकि रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है.
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
पहले टी20 में भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा ( कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे टी20 में भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा ( कप्तान), ईशान किशन, रिषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें- कप्तान बनने के बाद बोले बुमराह, बताया कौन हैं प्रेरणा और क्या है आगे का प्लान?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.