श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन करेंगे कप्तानी
भारतीय चयन समिति ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन को टीम का कप्तान और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है.
नई दिल्ली: भारतीय चयन समिति ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. शिखर धवन को टीम का कप्तान और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया.
ये है पूरी टीम
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, यजुवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.
नेट बॉलर- अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, संदीप वारियर, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.
भारत को श्रीलंका के दौरे पर 3 वनडे और 3 टी 20 मैच खेलने हैं. ये सीरीज भारत के युवा खिलाड़ियों के बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें उन्हें पहली बार विदेशी धरती पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा. कई खिलाड़ी तो पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनेगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: CM योगी और अमित शाह की बैठक खत्म, डेढ़ घंटे हुआ मंथन
वरुण चक्रवर्ती को दो बार टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया लेकिन वे फिटनेस के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से चूक गए. इस बार भी उन्हें मौका मिला है. बल्लेबाज मनीष पांडेय की भी टीम भी वापसी हुई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.