नई दिल्ली: भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्वकप के बाद खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई ने नये कोच की खोज शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभालने के लिये तैयार हो गये हैं.  इसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच के लिये एप्लीकेशन जारी कर दिये हैं. 


हेड कोच के लिए जिस भी व्यक्ति को अप्लाई करना है, उसे इतना अनुभव होना जरूरी है. 


-    6 साल से कम उम्र
-    कम से कम 30 टेस्ट मैच और 50 वनडे खेल चुका हो. 
-    किसी नेशनल टीम का दो साल तक कोच रह चुका हो. 
-    किसी आईपीएल टीम, फर्स्ट क्लास टीम, नेशनल-ए टीम का 3 साल तक कोच रहा हो.
-    बीसीसीआई के लेवल 3 का सर्टिफिकेट हो


हेड कोच के आवेदन की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर


बीसीसीआई ने जो विज्ञप्ति जारी की है, उसमें भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच के लिए एप्लीकेशन मांगी गई है. इसके अलावा नेशनल क्रिकेट अकादमी में हेड स्पोर्ट्स के लिए एप्लीकेशन मांगी गई है. 


हेड कोच की पॉजिशन के लिए 26 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है, जबकि बाकी पॉजिशन के लिए 3 नवंबर तक का वक्त दिया गया है.


ये भी पढ़ें- क्या द्रविड़ को कोच बनाने से पहले BCCI ने नहीं ली विराट कोहली की राय, हुआ बड़ा खुलासा


गौरतलब है कि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी से कहा था कि राहुल 2023 विश्व कप तक भारतीय टीम को कोचिंग देने के लिए सहमत हो गए हैं.


शुरू में, वह अनिच्छुक थे, लेकिन यह समझा जाता है कि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने राहुल के साथ आईपीएल फाइनल के दौरान बैठक की थी और जिम्मेदारी के लिए उन्हें मनाने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि यह अंतरिम जिम्मेदारी नहीं होगी. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.