क्या द्रविड़ को कोच बनाने से पहले BCCI ने नहीं ली विराट कोहली की राय, हुआ बड़ा खुलासा

जब विराट कोहली से राहुल द्रविड़ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे सभी हैरान रह गये. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2021, 04:24 PM IST
  • कोहली बोले मुझे नहीं थी जानकारी
  • द्रविड़ के कोच बनने से भारत को होगा फायदा
क्या द्रविड़ को कोच बनाने से पहले BCCI ने नहीं ली विराट कोहली की राय, हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने T20 World Cup के बाद रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त करने का मन बनाया है. हालांकि BCCI ने अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

खबरों के मुताबिक राहुल द्रविड़ जिम्मेदारी संभालने के लिये तैयार हो गये हैं. 

राहुल द्रविड़ को कोच बनाने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के बीच गहन मंथन हुआ. 

जब विराट कोहली से राहुल द्रविड़ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे सभी हैरान रह गये. आईपीएल फाइनल के बाद प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और जय शाह ने राहुल द्रविड़ के साथ अहम बैठक की थी.

कोहली बोले मुझे नहीं थी जानकारी

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उस मोर्चे पर क्या चल रहा है, मुझे उसकी कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में किसी से भी कोई चर्चा नहीं हुई. भारतीय कप्तान यूएई और ओमान में रविवार से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लीग स्टेज के मैचों से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. 

कोहली के बयान से लग रहा है कि बीसीसीआई ने उनकी राय नहीं ली. इससे पहले जब रवि शास्त्री की कोच के रूप में नियुक्ति होनी थी तब उन्होंने खुलकर अपनी राय व्यक्त की थी. पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले के साथ विराट कोहली के खुले मतभेद थे जिसके बाद उन्होंने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. 

द्रविड़ के कोच बनने से भारत को होगा फायदा

भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक 48 वर्षीय द्रविड़ पिछले छह वर्षों से भारत 'ए' और अंडर -19 प्रणाली के प्रभारी हैं. उनकी देखरेख में ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने जूनियर स्तर से राष्ट्रीय टीम या फिर सीनियर स्तर का सफर तय किया है.

द्रविड़ वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख हैं. कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को 2023 वनडे विश्वकप तक कार्यभार संभालना है. 

पारस महाम्ब्रे होंगे गेंदबाजी कोच

भारतीय टीम के अगले गेंदबाजी कोच की भी नियुक्ति कर दी गई है जिसकी जिम्मेदारी पारस म्हाम्ब्रे संभालेंगे जो भरत अरुण की जगह आएंगे. वहीं, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का कार्यकाल आगे बढ़ाया जाना तय है, जबकि फील्डिंग कोच आर श्रीधर की जगह किसे नियुक्त किया जाएगा, यह अभी तय नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup में भारत-पाक मैच को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, गांगुली ने भी दी राय

आईपीएल 2021 सीजन के फाइनल मैच के बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में हुए भारत के दौरे के दौरान द्रविड़ ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी को संभाला था. इससे अब यह तय हो गया है कि द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के तौर पर अपने पद को छोड़ देंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़