IND vs WI: टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, पहले दो मैचों में नहीं खेलेगा ये विस्फोटक बैटर
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम को सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेलना है. सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम इस मैच में भी जीत हासिल कर कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम को सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेलना है. सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम इस मैच में भी जीत हासिल कर कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कई सीनियर और नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, जो कि 29 जुलाई से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करते हुए नजर आयेंगे.
T20 सीरीज में वापस लौटेंगे कप्तान रोहित शर्मा
इस लिस्ट में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है तो वहीं पर चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर होने वाले कुलदीप यादव और केएल राहुल की भी इस सीरीज में वापसी हुई है. हालांकि सीरीज के पहले दो मैचों में टीम के उपकप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल का खेल पाना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है.
दरअसल वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज का हिस्सा बनने से पहले केएल राहुल कोरोना वायरस की परीक्षण में पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद उन्हें 7 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा. कोरोना से उबरने के बाद भी केएल राहुल को अपनी फिटनेस साबित करने के लिये कार्डियोवॉस्कुलर और फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. अगर वो इन सबको क्लियर कर लेते हैं तो वो वेस्टइंडीज के लिये उड़ान भर सकते हैं.
केएल राहुल हुए कोरोना पॉजिटिव
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत के इस दिग्गज ओपनर का टी20 सीरीज के पहले कुछ मैचों से बाहर होना तय है. उल्लेखनीय है कि केएल राहुल की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन या फिर ऋषभ पंत पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं.
5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 3 मैचों का आयोजन त्रिनिदाद और सेंट किट्स में खेले जायेंगे तो वहीं पर बचे हुए 2 मैचों का आयोजन अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं. सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में 29 जुलाई को खेला जायेगा तो वहीं पर दूसरा (एक अगस्त) और तीसरा मैच (2 अगस्त) सेंट किट्स के बार्नर पार्क मैदान पर खेला जायेगा.
सीरीज के आखिरी दो मैच 6-7 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवॉर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे. आपको बता दें कि सीरीज के सभी मैचों का प्रसारण फैन कोड और दूरदर्शन पर भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से देखे जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- 27 अगस्त से शुरू होगी एशिया कप के ताज की जंग, भारत के सामने होगी खिताब बचाने की चुनौती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.