नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले कप्तान विराट कोहली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया है. उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस मामले में पूछे छोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में विराट कोहली केवल शून्य पर आउट हो गये. वे 8 गेंद का सामना करने के बाद शून्य पर बेन स्टोक्स के शिकार बने.   


कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी


आपको बता दें कि विराट कोहली कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. धोनी भी टेस्ट में 8 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं और विराट भी टेस्ट में कप्तान के रूप में 8 बार खाता खोले बिना पैवेलियन लौट चुके हैं. 



91 वां टेस्ट खेल रहे हैं विराट कोहली


आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में मैदान पर उतरते ही एम एस धोनी को पीछे छोड़ दिया. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 90 टेस्ट खेले थे और कोहली अपना 91 वां टेस्ट खेल रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: माहौल खराब करने पहुंचे JNU के लेफ्ट छात्रों को असली किसानों ने दिखाया आईना


धोनी भी कप्तान के रूप में 8 बार शून्य पर आउट हुए और विराट भी आठवीं बार जीरो पर आउट हुए. विराट के फैंस तो चाहेंगे कि कोहली धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी न करें. हालांकि कोहली के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड अवश्य हो सकता है. 


विराट का ये चौकाने वाला रिकार्ड


आपको बता दें कि विराट कोहली के टेस्ट जीवन में ये दूसरी सीरीज है जिसमें वे दो बार जीरो पर आउट हुए. इससे पहले भी वें इंग्लैंड के ही खिलाफ 2014 में दो बार शून्य पर आउट हुए थे. तब विराट को एक बार लियाम प्लंकेट ने और एक बार जेम्स एंडरसन ने खाता खोले बिना पैवेलियन भेजा था.


ये भी पढ़ें- 5 गेंद पर 5 छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर


मौजूदा सीरीज में भी विराट कोहली दो बार खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं. इस बार उन्हें मोइन अली और बेन स्टोक्स ने शून्य पर आउट किया. विराट कोहली अपने पूरे टेस्ट करियर में 12 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.