IPL में रहाणे का नया अवतार सबको कर रहा हैरान, सीईओ ने बताई इसके पीछे की कहानी
अजिंक्य रहाणे इस साल आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी की ओर से खेल रहे हैं. इससे पहले वह केकेआर के लिए खेल रहे थे. हाल ही में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल करने के पीछे की पूरी कहानी सुनाई.
नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे इस साल आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी की ओर से खेल रहे हैं. इससे पहले वह केकेआर के लिए खेल रहे थे. हाल ही में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल करने के पीछे की पूरी कहानी सुनाई.
जब वह अजिंक्य के बारे में कप्तान एमएस धोनी से पूछ रहे थे तो धोनी ने कहा कि अगर रहाणे टीम में शामिल होते है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे.
धोनी से पूछने के बाद टीम में किया शामिल
काशी विश्वनाथन ने खुलासा किया कि सीएसके की टीम में रहाणे को शामिल करने विचार कप्तान एमएस धोनी का था. एमएस से पूछने के बाद ही हमने रहाणे के लिए बोली लगाई और उनको 50 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया. इससे पहले रहाणे को केकेआर ने साल 2022 में 1 करोड़ में खरीदा था. जिसके बाद साल 2023 में उनको रिलीज कर दिया. इससे पहले वह 2 साल तक दिल्ली टीम का हिस्सा थे.
चेन्नई की तरफ से खेल रहे रहाणे
आईपीएल में रहाणे अब तक खेले गए छह मैचों में 189.83 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए चुके हैं. रहाणे ने आईपीएल के पिछले 15 सीजन में 120.7 की स्ट्राइक रेट से कुल 4074 रन बनाए हैं. रहाणे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले संस्करण में आठ मैचों में केवल 112 रन ही बना पाए थे. लेकिन एमएस धोनी ने क्रिकेटर पर अपना विश्वास बनाए रखा और वह आईपीएल के मौजूदा सत्र में सीएसके के लिए मैच विजेता भी साबित हुए हैं.
यह भी पढ़िएः जाने कौन हैं पंजाब की तरफ से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज गुरनूर बरार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.