Commonwealth स्टार ने बिना कपड़ों के कराया फोटोशूट, ONLYFANS पर बेच रही हैं बॉडीपेंट वाली तस्वीरें
Commonwealth Star Alysha newman: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में जहां दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम को पदक जिताने का भरसक प्रयास कर रहे हैं तो वहीं पर कनाडा की कॉमनवेल्थ स्टार दूसरी वजहों से चर्चा का विषय बनी हुई है.
Commonwealth Star Alysha newman: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में जहां दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम को पदक जिताने का भरसक प्रयास कर रहे हैं तो वहीं पर कनाडा की कॉमनवेल्थ स्टार दूसरी वजहों से चर्चा का विषय बनी हुई है. कॉमनवेल्थ गेम्स में कनाडा की 28 वर्षीय स्टार एलिसा न्यूमैन ने एक न्यूड फोटोशूट कर तहलका मचा दिया है. एलिसा न्यूमैन ने अपने शरीर पर कुछ खास जगह बॉडी पेंट लगाया और बिना कपड़ों के ही फोटोशूट कराया है.
बिना कपड़ों के फोटोशूट के लिये हो रही है चर्चा
इन तस्वीरों में कनाडा की इस पोल वॉल्टर खिलाड़ी ने चीते का पोज दिया है और अपने शरीर पर उसी रंग का बॉडी पेंट कराया है. न्यूमैन ने अपने इस पोस्ट के साथ ही लिखा है कि अपनी अंदरूनी ताकत को बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि जब आप अपने अंदर की ताकत को बढ़ाते हैं तो सपने हकीकत बन जाते हैं.
बॉडीपेंट में दिखाया हॉट अंदाज
उल्लेखनीय है कि न्यूमैन पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बिना कपड़ों के नजर नहीं आई है. वो इससे पहले भी यह करते हुए नजर आई हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक अन्य तस्वीर में न्यूमैन के कंधे पर एक ऑक्टोपस बैठा नजर आ रहा है जिससे बमुश्किल उनके निपल ढंके हुए नजर आ रहे हैं.
यह कैनेडियाई खिलाड़ी खेल करियर के साथ ही अपना एक ONLYFANS अकाउंट भी चलाती हैं. वह इस एडल्ट कंटेंट प्लेटफॉर्म पर बहुत जल्दी लोकप्रिय हुई और 12 महीने के अंदर 21 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हासिल कर लिये. हालांकि उनके पेज पर पहुंचना आपकी जेब पर काफी असर डालता है.
ONLYFANS से होती है इतनी कमाई
एलिसा न्यूमैन अपने पेज के कंटेंट का एक्सेस देने के लिये $19.99 या फिर £16 प्रति माह चार्ज करती हैं, जिसमें उनकी पसंदीदा आउटफिट और स्पेशल कंटेट भी शामिल हैं. टोटल स्पोर्ट के अनुसार न्यूमैन की ONLYFANS अकाउंट से होने वाली सालाना कमाई करीब £850,000 सालाना तक पहुंचती है, जो कि सबस्क्राइबर और उनके कंटेंट पोस्ट करने की अवधि पर निर्भर है.
अपने शरीर के बारे में बात करते हुए न्यूमैन ने पिछले साल कहा था कि अगर वो अपनी सीमाओं को पार नहीं करेंगी तो वो खुद पर लगी उम्मीदों और बंदिशों को तोड़ नहीं पायेंगी और यह उन्हें अपने असली चरित्र से मिलने से रोकेगा. एक महिला और एक एथलीट के रूप में मैंने अपनी सारी जिंदगी ही बंदिशों को तोड़ा है और सिर्फ जीतने के लिये खेलने के मंत्र के साथ ही आगे बढ़ी हूं.'
गौरतलब है कि एलिसा न्यूमैन बर्मिंघम खेलो में पदक की बड़ी दावेदार हैं और ग्लासग्लोव में ब्रॉन्ज और गोल्ड कोस्ट में स्वर्ण जीतने के बाद बर्मिंघम में इस कारनामे को दोहराने का मौका है.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने को तैयार है BCCI, एशिया कप के साथ कर रहा बड़ा एक्सपेरिमेंट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.