इंग्लैंड क्रिकेट में चरम पर विवाद, अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने जो रूट और ECB को दी ये नसीहत
इंग्लैंड की एशेज सीरीज में हुई करारी हार के बाद जो रूट की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
नई दिल्ली: इंग्लैंड की एशेज सीरीज में हुई करारी हार के बाद जो रूट की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटर रूट की जगह टेस्ट में नये कप्तान को नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया रूट और हेड कोच का समर्थन
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविवार को एशेज में 4-0 से शिकस्त के बाद टेस्ट कप्तान जो रूट और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का समर्थन किया है.
ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक एशेज के परिणाम के बाद से, आलोचकों ने रूट और सिल्वरवुड को बर्खास्त करने की मांग की है, ताकि रेड-बॉल क्रिकेट के लिए इंग्लैंड टीम में पूरी तरह से सुधार किया जा सके.
पिछले दो साल रहे चुनौतीपूर्ण
स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविवार को डेली मेल में लिखा कि एशेज श्रृंखला हार के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के नेतृत्व में बदलाव करने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि चीजों को संदर्भ में रखना महत्वपूर्ण है.
पिछले दो साल किसी भी कोच और कप्तान के लिए कठिन रहे हैं. वहीं, हमने टेस्ट क्रिकेट में बेहतर किया है.
152 टेस्ट खेलने वाले ब्रॉड ने कहा कि हमने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अपने खिलाड़ियों को काफी आराम दिया है. हमने 15 टेस्ट में कई खिलाड़ियों का बदलाव किया, इसलिए कप्तान जो रूट और क्रिस सिल्वरवुड दोनों के लिए प्लेइंग इलेवन या कोचिंग स्टाफ में कोई निरंतरता प्राप्त करना अविश्वसनीय रूप से कठिन रहा है और इससे उनको वह नहीं मिला, जो वह चाहते थे. मैं उन दोनों का समर्थन करता हूं.
इंग्लैंड को एशेज में मिली 4-0 से हार
एशेज में शर्मनाक 4-0 से हार के बारे में बात करते हुए ब्रॉड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले हमने अच्छा नहीं खेला. वह एक बेहतरीन टीम है और उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- भारत के नए स्टार हैं ये दो धाकड़ बल्लेबाज, दिखती है रोहित और कोहली की झलक
ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए आपको अपनी इंग्लैंड टीम की पूरी तरह से सर्वश्रेष्ठ होने की आवश्यकता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.