नई दिल्ली: भारत की अंडर 19 टीम वेस्टइंडीज में खेले जा रहे वर्ल्डकप में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद राज बावा और अंगकृष रघुवंशी लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
युगांडा के खिलाफ खेली धमाकेदार पारियां
राज बावा और अंगक्रिश रघुवंशी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाकर युगांडा को 326 रनों से हरा दिया.
सलामी बल्लेबाज रघुवंशी की 120 गेंदों में 144 रन और बावा की 108 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी ने टीम को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 405 रन का उच्च स्कोर बनाने में सहयोग किया.
वहीं, भारतीय टीम के गेंदबाजों ने युगांडा को 79 रनों पर समेट दिया और मैच 326 रनों से जीत लिया.
भारत ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत
भारत अब 29 जनवरी को कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन बांग्लादेश से भिड़ेगा.
भारत ने 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ उनके तीन विकेट पर 425 रन बनाए थे. मैच में शिखर धवन ने नाबाद 155 रन बनाए थे, जो आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए पिछला सर्वोच्च स्कोर था.
इससे पहले बावा और रघुवंशी कई बल्लेबाजों के रिकार्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़े.उन्होंने टीम में 405 रन बनाने में सहयोग किया. कप्तान निशांत सिंधु के 16वें ओवर में 15 रन पर आउट होने के बाद रघुवंशी और बावा ने 22.4 ओवर में 206 रन जोड़े.
क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
सलामी बल्लेबाज रघुवंशी 144 रन पर आउट हो गए. बावा ने इसके बाद रनों का ढेर लगाना जारी रखा क्योंकि कौशल तांबे और दिनेश बाना ने क्रमश: 15 और 22 रन की पारी खेली.
जब तक बाएं हाथ के बावा 150 तक पहुंचे, तब तक उनके 66 प्रतिशत रन बाउंड्री से आ चुके थे और पारी के अंत में, उन्होंने इंग्लैंड के टॉम प्रेस्ट के नाबाद 154 रन को पार करते हुए टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर अपने नाम किया. उन्होंने 108 गेंदों में 14 चौकों और आठ छक्कों सहित 162 रन बनाए.
युगांडा की चुनौती और भी कठिन हो गई क्योंकि सलामी बल्लेबाज इसाक अटेगेका को राजवर्धन हैंगरगेकर की गेंद पर चोट लगने के कारण मैच से हटना पड़ा. दाएं हाथ के सीमर ने इसके बाद बल्लेबाज साइरस काकुरू को आउट कर दिया.
कप्तान पास्कल मुरुंगी ने सबसे ज्यादा टीम में 32 रन जोड़े. निचले स्तर के सभी बल्लेबाज क्रीज पर आते ही पवेलियन वापस लौट गए. बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिलने के कारण युगांडा 19.4 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गई.
अंडर 19 वर्ल्डकप इतिहास की सबसे बड़ी जीत
326 रन की जीत आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भारत की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत है और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2020 के फाइनल के फिर से खेलने के लिए तैयार होना है, जबकि युगांडा का सामना प्लेट क्वार्टर फाइनल में यूएई से होगा.
इससे पहले, टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने वासु वत्स को भारत की टीम में मानव पारेख के स्थापन के रूप में मंजूरी दी थी. पारख कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे, जिसकी वजह से वे क्वारंटीन में हैं.
ये भी पढ़ें- बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी
संक्षिप्त स्कोर :
भारत : 405/5 (अंगक्रिश रघुवंशी 144, राज बावा 162 नाबाद, दिनेश बाना 22; पास्कल मुरुंगी 3/72)
युगांडा : 79/10 (पास्कल मुरुंगी 34; निशांत सिंधु 4/19, राजवर्धन हैंगरगेकर) 2/8).
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.