IPL 2021 Auction: Glenn Maxwell पर RCB ने लुटाया जमकर पैसा, जानिये कितने में खरीदा
Glenn Maxwell पर जमकर बोली लगी है. ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई और बेंगलुरू में जमकर लड़ाई हुई.
चेन्नई: Glenn Maxwell पर जमकर बोली लगी है. ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई और बेंगलुरू में जमकर लड़ाई हुई. ग्लैन मैक्सवेल की आईपीएल में एक बार फिल लॉटरी लगी है. उन्हें विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने खरीदा. ग्लैन मैक्सवेल को बेंगलुरू ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा.
2 करोड़ था ग्लैन मैक्सवेल का बेस प्राइज
2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच बोली लगी और 14.25 करोड़ रुपये में विराट की आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मैक्सवेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ऐसे में पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था. पिछली बार किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया ऐसे में एक बार फिर उनकी लॉटरी लगी है.
मैक्सवेल इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। आरसीबी उनकी चौथी आईपीएल टीम होगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Aaron Finch नहीं बिके
ग्लेन मैक्सवेल का IPL करियर
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कुल 82 मैचों में 1505 रन बनाए हैं. मैक्सवेल ने आईपीएल में पिछले सीजन में उन्होंने पंजाब के लिये बहुत खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने 13 मैच में केवल 108 रन बनाए थे.
आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल को तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिये जाना जाता है. वे बॉलिंग से भी जौहर दिखाने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 19 विकेट भी लिये हैं.
गौतम गंभीर का मानना था कि पिछले सीजन के फ्लॉप खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आरसीबी खरीद सकती है.
आईपीएल से कर चुके हैं कुल 64 करोड़ की कमाई
ग्लैन मैक्सवेल आईपीएल से अबतक कुल 63.42 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. पिछली नीलामी में 09.75 करोड़ में नीलाम होकर वो सबसे ज्यादा राशि में नीलाम होने वाले विदेशी खिलाड़ी बने थे. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने इस रिकॉर्ड पर दावा ठोक दिया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.