चेन्नई: ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) को किसी टीम ने नहीं खरीदा. वे 9 वीं बार टीम बदलना चाहते थे लेकिन उनकी बोली नहीं लगी. आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-ट्वेंटी टीम के कप्तान हैं.
इससे पहले 8 टीमों से खेल चुके हैं फिंच
आपको बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) इससे पहले 8 अलग अलग टीमों से IPL खेल चुके हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स(RR), दिल्ली कैपिटल्स(DC), पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद(SRH), मुंबई इंडियंस (MI) गुजरात लॉयंस (GL), पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिये IPL खेला है.
फिंच का IPL में अब तक का प्रदर्शन
आरोन फिंच ने आईपीएल में कई बड़ी पारियां खेली हैं. पिछले सीजन में उन्होंने बेंगलुरू के लिये सलामी बल्लेबाजी की थी लेकिन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्हें बाद के मैचों में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर बैठना पड़ा था. फिंच ने 13वें सीजन में कुल 12 मैच खेले थे लेकिन वे केवल 22.33 की सामान्य औसत से मात्र 268 रन ही बना पाए थे. यही कारण है कि इस बार RCB ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: 14 वें संस्करण की नीलामी आज, जानिये 10 बड़ी बातें
आरोन फिंच ने IPL में कुल 87 मैच खेले हैं और 2005 रन बनाए हैं. इनका औसत केवल 25.70 है जो संतोषजनक कहा जा सकता है लेकिन सराहनीय नहीं. आरोन फिंच ने IPL में अब तक 14 फिफ्टी भी लगाई है और उनका उच्चतम स्कोर 88 रन का है.
फिंच का अतंर्राष्ट्रीय करियर
आपको बता दें कि आरोन फिंच ने कुल 132 वनडे मैच खेले हैं जिनकी 128 पारियों में 42 की औसत से 5232 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 17 शतक और 29 अर्धशतक हैं. इसके अलावा फिंच ने 66 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 37 की औसत से 1395 रन बनाए हैं और उनके नाम 2 शतक व 12 अर्धशतक भी हैं. फिंच को टेस्ट में अधिक मौके नहीं मिले. अब तक उन्होंने केवल 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 10 पारी में बैटिंग करते हुए उन्होंने केवल 278 रन बनाए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.