Ishant Sharma, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 44वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में 5 रन से जीत हासिल की. मैच के आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस की टीम को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी लेकिन इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में न सिर्फ 6 रन दिए बल्कि एक विकेट भी अपने नाम किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से इशांत शर्मा को मिला गेंदबाजी में फायदा


जीत दिलाने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा कि ‘वाइड यॉर्कर’ का अभ्यास करने का उन्हें फायदा मिला. दिल्ली ने मंगलवार को पांच रन की करीबी जीत से इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी. उसकी यह नौ मैचों में तीसरी जीत है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच में जीत दर्ज करनी होगी.


वापसी के साथ इशांत ने किया है शानदार प्रदर्शन


इशांत को टूर्नामेंट के शुरू में मौका नहीं दिया गया था लेकिन इसके बाद जब उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया तो उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अभी तक चार मैचों में 6.5 प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं और छह विकेट हासिल किए हैं. भारत की तरफ से 105 टेस्ट खेलने वाले इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने गुजरात के खिलाफ 20वें ओवर में खतरनाक दिख रहे राहुल तेवतिया पर लगाम कसे रखी और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई.


वाइड यॉर्कर के अभ्यास का मिला फायदा


तेवतिया ने इससे पहले ओवर में एनरिक नॉर्खिया पर लगातार तीन छक्के लगाकर गुजरात को जीत के करीब पहुंचा दिया था.


इशांत ने मैच के बाद कहा,‘हम नई गेंद से गेंदबाजी करने का अभ्यास करते हैं लेकिन साथ ही हम ‘वाइड यॉर्कर’ करने का भी अभ्यास करते हैं और आज इसका हमें फायदा मिला. मैंने खुद पर भरोसा रखा और ‘वाइड यॉर्कर’ की. जब आप नेट्स पर अभ्यास करते हैं तो तब किसी खास बल्लेबाज को कैसी गेंदबाजी करनी है इसकी भी योजना बनाते हैं. यह हर समय अपनी इस रणनीति पर अमल करने और खुद पर भरोसा करने से जुड़ा है.’


आखिरी ओवर में कैसे रखते हैं खुद को शांत


इशांत ने कहा,‘ हम (गेंदबाज) लक्ष्य के बारे में नहीं सोचते. यह केवल अपनी रणनीति को सही तरह से लागू करने से जुड़ा है. हम आगे के बारे में सोचते हैं और सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद रखते हैं.’


इसे भी पढ़ें- वेश्याओं के साथ रखता है एक्सट्रा मैरिटल अफेयर ‘, IPL में खेल रहे इस भारतीय क्रिकेटर पर पत्नी ने लगाए संगीन आरोप



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.