ऋषभ पंत को दिल्ली ने खास तरह से किया याद, फैंस भी हो गए भावुक
ऋषभ पंत के बिना दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में अपने सफर की शुरुआत की. ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में दिल्ली की कमान डेविड वार्नर को दी गई है. पिछले साल लगी चोट के कारण ऋषभ पंत IPL में पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली की टीम के सभी खिलाड़ी और कोच अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत को मिस कर रहे हैं.
नई दिल्ली: ऋषभ पंत के बिना दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में अपने सफर की शुरुआत की. ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में दिल्ली की कमान डेविड वार्नर को दी गई है. पिछले साल लगी चोट के कारण ऋषभ पंत IPL में पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में ऋषभ पंत की मौजूदगी का एहसास कराने के लिए टीम ने ऋषभ पंत के 17 नंबर वाली जर्सी को डगआउट मे लटकाया था. जहां पर सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग भी बैठे नजर आ रहे हैं.
ऋषभ पंत को मिस कर रहे दिल्ली के खिलाड़ी
दिल्ली की टीम के सभी खिलाड़ी और कोच अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत को मिस कर रहे हैं. टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि वह टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए ऋषभ पंत को स्टेडियम में लाने की कोशिश करेंगे. टीम के कोचिंग स्टाफ और ऑनर भी अपने नियमित कप्तान को मिस कर रहे हैं. दिल्ली की टीम का इस तरह से ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था. जिसको देख फैंस भी इमोशनल हो गए.
ऋषभ पंत ने किया ट्वीट
ऋषभ पंत ने भी दिल्ली की टीम को अपना समर्थन देते हुए ट्वीट किया. ट्वीट में ऋषभ ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण वह दिल्ली टीम के 13वें खिलाड़ी हैं. अगर यह रूल नहीं होता तो वह टीम के 12 खिलाड़ी होते. ऋषभ पंत की जगह युवा विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को टीम में शामिल किया गया हैं.
पिछले साल हुआ था ऋषभ का एक्सीडेंट
बता दें कि ऋषभ पंत का पिछले साल दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें उनका लिगामेंट फट गया था. उनके लिगामेंट का ऑपरेशन हुआ हैं. वह अभी एक्सीडेंट से रिकवर कर रहे हैं. हाल ही में वह बैसाखी के सहारे चलते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल था.
इसे भी पढ़ें- हार के बाद टीम पर भड़के कोच रिकी पोंटिंग, गिनाए हार के कारण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.