Duleep Trophy 2022: भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी इस समय अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां पर साउथ जोन की टीम का सामना नॉर्थ जोन से हो रहा था. इस मैच में साउथ जोन की टीम ने रवि तेजा के नाबाद शतक और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रनों के लिहाज से प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत हासिल की है तो वहीं पर भारतीय क्रिकेट के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ जोन ने रविवार को दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में साउथ जोन को 645 रनों के विशाल अंतर से हराया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत के रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई की टीम ने पिछले साल ही लगभग 90 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर 725 रन की जीत हासिल की थी और अब साउथ जोन ने भी अपना नाम इस सूची में लिखवा दिया है.


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों से जीत का रिकॉर्ड


मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रन से हराया, बेंगलुरु 2021-22


इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया, ब्रिस्बेन 1928-29


न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड को 685 रन से हराया, सिडनी 1929-30


साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को 645 रनों से हराया, सलेम 2022-23


न्यू साउथ वेल्स ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया को 638 रन से हराया, एडिलेड 1920-21


मुस्लिम कमर्शियल बैंक ने वाटर एंड पावर डेवलपमेंट अथॉरिटी को 609 रन से हराया, लाहौर 1977-78


सरगोधा ने लाहौर नगर निगम को 585 रन से हराया, फैसलाबाद 1978-79


जीत के लिये साउथ जोन ने दिया 740 रन का लक्ष्य


साउथ जोन के 740 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ जोन की टीम तन्य त्यागराजन (12 रन पर तीन विकेट), आर साई किशोर (28 रन पर तीन विकेट) और कृष्णप्पा गौतम (50 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 30.4 ओवर में 94 रन पर सिमट गई. टीम ने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवाए. नॉर्थ जोन की ओर से सलामी बल्लेबाज यश धुल (59) और मनन वोहरा (11) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. 


साउथ जोन ने दूसरी पारी चार विकेट पर 316 रन बनाकर घोषित की. रवि तेजा ने 120 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. सलामी बल्लेबाजों रोहन कुन्नुमुल (77) और मयंक अग्रवाल (64) ने भी अर्धशतक जड़े. साउथ जोन की टीम आज दूसरी पारी में एक विकेट पर 157 रन से आगे खेलने उतरी. अग्रवाल ने 53 जबकि रवि तेजा ने 19 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया.


गेंदबाजों ने दिलाई एकतरफा जीत


अग्रवाल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो अपने कल के स्कोर में 11 रन बनाने के बाद मयंक डागर की गेंद पर बोल्ड हो गए. पुलकित नारंग (102 रन पर दो विकेट) ने बाबा इंद्रजीत (12) और मनीष पांडे (26) को आउट किया. रवि तेजा ने इसके बाद रिकी भुई (नाबाद 21) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया और अपना शतक भी पूरा किया जिसके बाद कप्तान हनुमा विहारी ने पारी घोषित की दी. 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ जोन ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और युवा यश धुल के अलावा उसका कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाया. फाइनल में साउथ जोन का सामना वेस्ट जोन से होगा जिसने सेंट्रल जोन को 279 रन से हराया.


इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिये डेब्यू करेगा सिंगापुर का खिलाड़ी, IPL में भी मचा चुका है धूम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.