IND vs ENG: आखिरी दो टेस्ट के लिये टीम इंडिया का ऐलान, इस दिग्गज की वापसी
सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है. BCCI ने आखिरी दो टेस्ट मैच के लिये टीम इंडिया की घोषणा कर दी है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रंखला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है. BCCI ने आखिरी दो टेस्ट मैच के लिये टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम से रिलीज कर दिया गया है जबकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है. साथ ही लोकेश राहुल भी चोट से उबरकर टीम का हिस्सा बन गये हैं.
आखिरी दो टेस्ट के लिये ये है टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
नेट बॉलर - अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार
इसके अलावा केएस भरत और राहुल चाहर को स्टैंडबाई खिलाड़ी बनाया गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा जानकारी दे है कि उमेश यादव अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे और उनकी फिटनेस का आकलन होने के बाद वह शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे, जिन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की अनुमति दे दी गई है.
आखिरी दोनों टेस्ट अहमदाबाद में
आपको बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से होगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा. भारत में ये दूसरा टेस्ट मैच होगा जो डे नाइट खेला जाएगा. इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच डे नाइट टेस्ट कोलकाता में खेला जा चुका है.
ये भी पढ़ें- MeToo Movement: एमजे एकबर को बड़ा झटका, मानहानि केस में प्रिया रमानी निर्दोष करार
सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से होगा. चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.