ENG vs PAK: कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? जानें दिग्गजों का वोट किसके साथ
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अब से महज कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन काफी उलटफेरों वाला रहा है, जिसमें छोटी टीमें बड़ी टीमों को हराते दिखी हैं.
नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अब से महज कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन काफी उलटफेरों वाला रहा है, जिसमें छोटी टीमें बड़ी टीमों को हराते दिखी हैं.
अब तक के टी20 इतिहास में इंग्लैंड और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के इस फॉर्मेट में एक-एक बार चैंपियन रह चुके हैं. वहीं, यह दोनों टीमों को मिला दूसरा मौका है. मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसे दो बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड हासिल होगा. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में अब तक वेस्टइंडीज ही दो बार चैंपियन बनने में कामयाब रहा है.
'चैंपियन की ट्रॉफी ले जाना नहीं होगा आसान'
दोनों देशों के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेट के कुछ दिग्गज लगातार चैंपियन टीमों की भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं. इस फेहरिस्ट में अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का नाम भी जुड़ गया है. एबी ने ट्वीट किया, 'मेरी निजी राय में इंग्लैंड को निश्चित रूप से चैंपियन बनना चाहिए और टी20 वर्ल्ड कप का ट्रॉफी अपने घर ले जाना चाहिए, लेकिन ये इतना आसान काम नहीं है. खेल की सुंदरता बताती है कि कोई भी टीम इतनी आसानी से ट्रॉफी नहीं ले जा सकती. उसे चैंपियन बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. अब कौन सी टीम ट्रॉफी ले जाएगी और कौन सी टीम खाली हाथ लौटेगी ये तो समय ही बताएगा.'
'बहुत ही मजबूत टीम है इंग्लैंड'
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को चैंपियन बनने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड एक बहुत ही मजबूत टीम है. टीम के पास काफी अच्छा अनुभव भी है. साथ ही टीम के पास अनुभवी बल्लेबाजी के साथ बेहतर गेंदबाजी भी मौजूद है, लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान को भी हराना इतना आसान नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन कौन सी टीम बनेगी ये बड़ी बात है और ये समय ही बताएगा कि कौन टीम मैच में किसको पटखनी देगी.'
'दबाव झेलने वाली टीम बनेगी चैंपियन'
हरभजन सिंह भी अनिल कुंबले के ही पक्ष में बोलते दिखे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि फाइनल में इंग्लैंड विजेता हो सकती है. क्योंकि उनके पास अच्छी बढ़त है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. फाइनल में जो टीम दूसरे टीम की अपेक्षा ज्यादा दबाव झेलती है, वही टीम विजेता बनती है. फाइनल हमेशा से इल पक्ष में रहता है कि आप कैसे खेल रहे हैं.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.