पुणे: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है. जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक और बेन स्टोक्स के 99 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड की ओर से जोनी बेयरस्टो ने 112 गेंद के 124 रनों की धुआंधार पारी खेली. बेयरस्टो ने अपनी पारी में 7 छक्के और 11 चौके जड़े. दूसरी तरफ इस मैच में भारत की गेंदबाजी पूरी तरह नाकाम रही. कुलदीप यादव, क्रुनाल पांड्या सबसे महंगे साबित हुए और स्टोक्स ने बेयरस्टो के साथ मिलकर दोनों की गेंदबाजी पर खूब रन बटोरे. 


इंग्लैंड की ओर से जेसन ऱॉय ने 55, बटलर ने शून्य,डेविड मलान ने नाबाद 16 और लिविंगस्टोन ने नाबाद 27 रन बनाए. 


ये भी पढ़ें- विराट कोहली की लताड़ सुन ICC विवादित नियम बदलने को तैयार


भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने एक और प्रसिध कृष्णा ने 2 विकेट लिये. 


भारत ने बनाए थे 336 रन


भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 337 रन का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की करते हुए केएल राहुल के शतक और कोहली व पंत के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए. क्रुणाल पंड्या 12 रन बनाकर नाबाद रहे.


इंग्लैंड के लिए रीक टॉप्ले और टॉम करन ने दो दो विकेट लिए वहीं सैम करन और आदिल राशिद के खाते में एक एक विकेट गया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.