विराट कोहली की लताड़ सुन ICC विवादित नियम बदलने को तैयार

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही श्रृंखला में कई बार अंपायरिंग पर सवाल खड़े हुए हैं. सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी ट्वेंटी मुकाबले में जिस तरह गलत आउट दिया गया था उस पर बहुत विवाद हुआ था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 26, 2021, 05:24 PM IST
  • सॉफ्ट सिग्नल नियम में बदलाव करने को तैयार ICC
  • कोहली और बीसीसीआई ने लगाई थी लताड़
विराट कोहली की लताड़ सुन ICC विवादित नियम बदलने को तैयार

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही श्रृंखला में कई बार अंपायरिंग पर सवाल खड़े हुए हैं. सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी ट्वेंटी मुकाबले में जिस तरह आउट दिया गया था उस पर बहुत विवाद हुआ था. कप्तान विराट कोहली ने भी ICC को खरी खोटी सुनाई थी.

अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले विवादित ‘सॉफ्ट सिग्नल’ नियम में संशोधन करने को तैयार है.

सॉफ्ट सिग्नल नियम में बदलाव करने को तैयार ICC

आपको बता दें कि बीते कुछ समय से सॉफ्ट सिग्नल पर सवाल उठ रहे हैं. इस नियम के मुताबिक अंपायर को हर अपील पर कोई न कोई निर्णय देना अनिवार्य है. अगर अंपायर किसी दुविधा में है तो उसके पास 'मुझे नहीं मालूम' का विकल्प नहीं है. ऐसे में करीबी मामले में फील्ड अंपायर का सॉफ्ट सिग्नल खिलाड़ियों को गलत आउट करा देता है.

ये भी पढ़ें- कोहली ने जारी रखा पुराने रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला, बने पहले एशियाई खिलाड़ी

संशोधन कर सकता है ICC

'सॉफ्ट सिग्नल’ नियम भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के चौथे मैच के दौरान विवादों में आया था. इंग्लैंड के खिलाफ T-20 में भारतीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर इस नियम का शिकार बने. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस नियम की आलोचना की.

विराट कोहली ने कहा कि मैदानी अंपायर को मुझे नहीं मालूम का ऑप्शन देना चाहिये. इस तरह का कड़ा और आधारहीन नियम ये क्रिकेट की रोचकता को खत्म करता है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को आईसीसी की बोर्ड बैठक में बहस की शुरुआत की. उन्हें अन्य सदस्यों का भी समर्थन मिला और कई सदस्यों ने इस नियम को बदलने का समर्थन किया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़